1 गेंद लपकने के लिए आपस में भिड़ गई आधी टीम, 4 फील्डरों ने मिलकर पकड़ा अनोखा कैच, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
GT vs RR: कैच लपकने के लिए आपस में भिड़ गई आधी टीम, 4 फील्डरों ने मिलकर पकड़ा अनोखा कैच

GT vs RR: आईपीएल 2023 का 23वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी करने के विए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गत विजेता टीम का पहला विकेट पारी के पहले ही ओवर में गिरा। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो मेंं ऋद्दिमान साहा का कैच लपकने के लिए संजू सैमसन, शमरोन हैटमायर और युवा खिलाड़ी ध्रुव जुयाल के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। लेकिन, ट्रेंट बोल्ट की चुस्ती-और फुर्ती ने टीम को पहली सफलता दिलाई। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

GT vs RR: कैच पकडने के लिए संजू सैमसन और हैटमायर आपस में टकराए

publive-image

पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रिद्दिमान साहा अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं उन्होंने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर ट्रेंट बोल्ट को शानदार चौका मारा। इसके बाद बोल्ट ने अपनी स्विंग में बदलाव करते हुए तीसरी गेंद पर साहा को कैच आउट कराया। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो में इस कैच को पकड़ने के लिए टीम के धुरंधर खिलाड़ी और कप्तान संजू सैमसन, हैटमायर और ध्रुव जुयाल के बीच खराब तालमेल की कमी दिखी।

तीनो ही खिलाड़ी उनका कैच पकड़ने के लिए क्रीज के बीच में दौड पड़े। हालांकि, संजू नेकह रहे थे कि वह उनका कैच है। लेकिन, हैटमायर और जुयाल ने उनकी बात ही नहीं सुनी और कैच को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। इसी बीच तीनों खिलाड़ी आपस में टकरा गए। गेंद संजू के दस्ताने से छूठ कर सीधे ट्रेंट बोल्ट के हाथो में चली गई और वह कैच आउट हो गए।

https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1647610185450672131

GT vs RR: बोल्ट ने दिलाई पहली सफलता

गुजरात की टीम की शुरूआत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब रही थी। टीम के सलामी बल्लेबाज साहा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इके बाद मैदान पर पांव जमाने के लिए आए साई सुदर्शन ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। लेकिन, वह भी पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल रन चुराने के चक्कर में रन आउट हुए। उन्होंने 19 गेंदो का सामना करते हुए 20 रनों की मामूली सी पारी खेली।

ट्रेंट बोल्ट संजू सैमसन GT vs RR IPL 2023