GT vs RR: ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए इस ओपनिंग जोड़ी को उतारेंगी दोनों टीमें, पावरप्ले में मचेगा धमाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs RR

GT vs RR: आईपीएल 2022 का फाइनल मैच रविवार यानि 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच रात 8 बजे खेला जाएगा। ये सीजन का फाइनल मैच है तो जाहिर सी बात है कि दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम होने वाला है। ऐसे में दोनों टीमों के ओपनर्स अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देंगे। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि फाइनल में गुजरात और राजस्थान (GT vs RR) का ओपनिंग पेयर क्या हो सकता है....

GT vs RR Opening Pair

यशस्वी जायसवाल-जोस बटलर

Yashaswi Jaiswal-Jos Buttler

अगर आईपीएल 2022 के फाइनल मैच (GT vs RR) के लिए हम राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी बात करें तो, इस रोल में एक बार यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को टीम के लिए शानदार शुरुआत दिलाते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इन दोनों ने टीम को बेहद ही शानदार शुरुआत दिलवाई थी। दोनों ने साझेदारी निभाते हुए पावरप्ले में ही 60 से ज्यादा रन बना लिए थे।

वहीं जोस बटलर ने इस मुकाबले में अपनी शतकीय पारी के दम पर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने इस मैच (GT vs RR) में इस सीजन का अपना चौथा शतक लगाया है। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया। फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज और कप्तान हार्दिक पांड्या बटलर और यशस्वी को जल्द से जल्द आउट करने की ताक में रहेंगे। क्योंकि अगर ये खिलाड़ी पिच पर ज्यादा देर तक रुके तो गुजरात के लिए फाइनल मैच जीत पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा।

ऋद्धिमान साहा-शुभमन गिल

GT Playing XI

वहीं गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग जोड़ी इस जोड़ी के सामने ज्यादा दमदार है। ऐसे में ये दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने में जमीन आसमान एक कर देंगे। वैसे तो शुभमन गिल लीग के सबसे होनहार सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 15 आईपीएल 2022 में 31.29 के औसत से 136.02 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं।

इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने 10 आईपीएल 2022 में 34.67 के औसत से 312 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। उनका तीसरा अर्धशतक आईपीएल 2021 के गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 57 गेंदों में नाबाद 67 रन था।  ये मुकाबला गुजरात के लिए बहुत अहम है इस लिए इन दोनों को टीम को अच्छी शुरुआत दिलवानी होगी। ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी खुलकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

IPL 2022 GT vs RR IPL 2022 Final Match GT vs RR IPL 2022 Final Match