IPL 2022 Final: पहले ही सीजन में गुजरात ने जीती ट्रॉफी, 7 विकेट से राजस्थान को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Gujarat Titans won by 7 wickets Against RR in IPL 2022 Final

GT vs RR: आईपीएल 2022 की फाइनल खिताबी मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने बल्लेबाजी का फैसला करते हुए विरोधी टीम को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था. फैसले के मुताबिक पहले टारगेट सेट करने उतरी आरआर की शुरूआत बेहद धीमी रही और अंत तक टीम दबाव से नहीं उबर सकी.

इसलिए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 130 रन ही बना सकी. जीत के लिए जीटी को 131 रन की दरकार ती. जिसके जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs RR) ने 18.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल करते हुए फाइनल मैच जीत लिया और डेब्यू सीजन में खिताब पर कब्जा किया.

आरआर की सलामी जोड़ी रही फ्लॉप

jos buttler

आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली. टॉस जीतकर भले ही कप्तान सैमसन ने बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, ये निर्णय टीम के खिलाफ में साबित हुआ. आरआर के लिए पारी का आगाज करने उतरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की शुरूआत बेहद धीमी रही. दोनों के बीच बड़ी साझेदारी होती उससे पहले ही यश दयाल ने इस जोड़ी को तोड़ दिया. उन्होंने यशस्वी को 22 रन पर पवेलियन लौटाया.

वहीं दूसरे इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज जोस बटलर से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, आज इस भूमिका को निभाने में बटलर असफल रहे. हालांकि वो क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे और इसके लिए उन्होंने पूरे 12 ओवर लिए थे. लेकिन, अंत में जब बल्ला का मुंह खोलने का वक्त आया तो 35 गेंदों पर सिर्फ 39 रन बनाकर वापस पवेलियन की ओर लौट गए.

मध्यक्रम में नहीं चला किसी भी खिलाड़ी का बल्ला

sanju samson

राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के सलामी बल्लेबाज भले ही फ्लॉप रहे लेकिन, आज के दिन विस्फोटक और टीम के कप्तान संजू सैमसन से एक शानदार पारी की आशाएं थी. जिस पर उन्होंने पानी फेरने की कोई कसर नहीं छोड़ी और 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए. देवदत्त पडिक्कल ने भी मध्यक्रम में सिर्फ निराश किया.

उनकी पारी का अंत 2 रन पर राशिद खान ने किया. इस दौरान शिमरोन हेटमायर के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था. लेकिन, इस मौके पर वो खरे नहीं उतरे और मुश्किल परिस्थिति में टीम को बीच मजधार में छोड़कर 11 रन बनाकर वापस पवेलियन चलते बने.

लोअर ऑर्डर भी रहा फ्लॉप, जीत के लिए सिर्फ 131/9 रन का दिया था लक्ष्य

Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के लगातार दोनों छोरों से विकेटों का पतन हो रहा था. लेकिन, निचले क्रम में रियान पराग का आना बाकी था. उनके साथ क्रीज पर आर अश्विन भी थे जो इस सीजन अपने बल्ले से कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन, आज टीम को उनके बल्ले से बेहतरन रनों की दरकार थी और इस उम्मीद पर ना अश्विन खरे उतर सके और न ही रियान पराग कुछ कमाल दिखा सके.

अश्विन 6 रन और पराग 15 पर 15 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ट्रेंट बोल्ट 11 और ओबेड मैकॉय 8 रन बना सके. पिंक आर्मी 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन ही बना सकी. वहीं जीत के लिए गुजरात टाइटंस को 131 रनों का लक्ष्य दिया था.

खराब शुरूआत के बाद भी जीटी ने रच दिया इतिहास, जीती पहली ट्रॉफी

shubman gill hardik pandya

राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) की ओर से मिले 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही. 9 रन पर जीटी ने अपना विकेट रिद्धिमान साहा के तौर पर गंवाया. महज 5 रन बनाकर साहा बुरी तरह बोल्ड हुए. जबकि मैथ्यू वेड का भी बल्ला फ्लॉप रहा. सिर्फ 8 रन बनाकर वेड पराग को कैच थमा बैठे. इसके बाद टीम के लिए रन बनाने का मोर्चा कप्तान हार्दिक पांड्या ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर संभाला. दोनों के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला.

लेकिन, इस जोड़ी पर ब्रेक युजवेंद्र चहल ने लगाया. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने क्रीज पर सेट हो चुके टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को (30) 34 रन पर वापस पवेलियन लौटाया. यहां से मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला. लेकिन, इसके बाद भी आरआर कुछ खास बदलाव नहीं कर सकी और अंत में डेविड मिलर ने 34 और गिल ने 45 रन की पारी खेलते हुए टाइटंस को डेब्यू सीजन में ही ट्रॉफी थमा दी है.

hardik pandya Sanju Samson IPL 2022 IPL 2022 final GT vs RR Final IPL 2022