GT vs RR फाइनल के बाद संजू सैमसन पर लगे फिक्सिंग के आरोप, सोशल मीडिया यूजर्स ने पेश की अपनी दलील

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2024 Auction: कल 333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, जानिए सभी 10 टीम के पास है कितना पर्स और स्लॉट

GT vs RR: आईपीएल 2022 का कारवां 10 टीमों के बीच 74 मैचों की दिलचस्प जंग के बाद अंजाम तक पहुंचा है। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई की रात को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जहां हार्दिक पाण्ड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) को 7 विकेटों से मात देकर अपने डेब्यू सीजन में ही ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। हालांकि इस बीच कुछ फैंस फाइनल मुकाबले को फिक्स बता रहे हैं और अपनी बात को साबित करने के लिए तमाम तरीके के आरोप भी लगा रहे हैं।

संजू सैमसन के पहले बल्लेबाजी के फैसले पर उठे सवाल

Sanju Samson

सबसे पहले बात की जाए GT vs RR मैच के सूरत-ए-हाल की तो राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किआ था। लेकिन ये निर्णय उनके हित में नहीं गया क्योंकि टीम सिर्फ 130 रन के संयुक्त स्कोर पर सिमट गई। जिसे गुजरात टाइटंस ने बड़ी आसानी से 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

इसी बीच सोशल मीडिया यूजर्स ने संजू सैमसन के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाया है, कुछ यूजर्स का मानना है कि गुजरात चेज करते हुए एक तरफा मुकाबले जीतती आई है ऐसे में संजू फाइनल मुकाबले में उन्हें चेज का मौका कैसे दे सकते हैं। इन सब के बीच इसी मामले के तहत बहुत से लोग मैच को फिक्स बता रहे हैं और कई प्रकार की दलील भी पेश कर रहे हैं।

GT vs RR फाइनल के बाद यूजर्स के रिएक्शन

https://twitter.com/Ashish_damor_RJ/status/1531218896589553665?s=20&t=X5sFEshsjerbOUUnRm03rQ

https://twitter.com/Tamim_Tweet/status/1531217380193341440?s=20&t=X5sFEshsjerbOUUnRm03rQ

IPL 2022 GT vs RR Gt vs RR IPL 2022 GT vs RR 2022 GT vs RR Final GT vs RR Final Latest update GT vs RR Final Update