इन 3 प्लेयर्स ने गुजरात टाइटंस को नंबर-1 पर पहुंचाया, एक तो इंजरी के बाद मचा रखा है तहलका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Hardik Pandya fitness Updates

Gujarat Titans: इंडियंस प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में जहां पुरानी टीमें फ्लॉप नजर आ रही हैं, वहीं नई टीमों ने आईपीएल 2022 में तहलका मचा रखा है। आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) भले ही आईपीएल 2022 का एक मुकाबला हार गई हो, लेकिन इस सीजन में उसका प्रदर्शन बहुत शानदार नजर आ रहा है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 के अब तक पांच मैच खेल लिए हैं, जिसमे से उसने चार मैचों में बड़े ही शानदार अंदाज में जीत का परचम लहराया है।

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स भी इस सीजन में काफी शानदार परफ़ोर्मेंस कर रही है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स भी गुजरात टाइटंस के सामने टिक नहीं पाई। कल यानि 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया है।

जिसके बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) अब टॉप-1 पर है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बदौलत टीम राजस्थान को हरा पाई और टॉप-1 पर आ पाई...

इन 3 प्लेयर्स की वजह से Gujarat Titans बनी टेबल टॉपर

हार्दिक पांड्या

gujarat titans

आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस का परफ़ोर्मेंस काफी धाकड़ नहजर आ रहे हैं। टीम ने अपने आईपीएल के डेब्यू सीजन में ही जीत की हैट्रिक लगाई है। वहीं अगर हार्दिक पांड्या के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन बहुत शानदार नजर आ रहा है।हार्दिक पांड्या ने बहुत लंबे समय से इंजरी से जूझने के बाद कमबैक किया है।

वह एक लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर थे और इंजरी के बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में तहलका मचा रखअ है। राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में भी उनका विस्फोटक प्रदर्शन रहा था जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने ये मैच जीता था। हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 87 रन बनाए थे, जिसमें 8 चौके और 4 लंबे छक्के शामिल थे।

लॉकी फर्ग्यूसन

Lockie Ferguson

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी का नाम है लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson)। पिछले तीन सालों से लॉकी फर्ग्यूसन कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था। लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल 2022 में धाकड़ फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले की बात करें तो इस मैच में लॉकी फर्ग्यूसन ने बहुत ही कातिलाना बॉलिंग की थी जिसके बाद वह इस मैच में बहुत ही किफायती साबित हुए थे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जिसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को टारगेट पूरा करने नहीं दिया और उन्हे महज 155 रनों पर रोक दिया।

अभिनव मनोहर

Abhinav Manohar

अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने भी गुजरात टाइटंस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि, आईपीएल 2022 अभिनव मनोहेर का डेब्यू सीजन है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के अब तक के हुए पांच मैचों में से सिर्फ चार मैचों में ही बल्लेबाजी की है।

उन्होंने अब तक की खेली गई चार पारियों में 162.02 के स्ट्राइक रेट से कुल 94 रन बनाए हैं। जिसमे 12 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वहीं एमएस धोनी ने आईपीएल 2022 की पांच पारियों में 92 रन ही बनाए हैं।

वह अभी एमएस धोनी से भी आगे चल रहे हैं। अगर राजस्थान के खिलाफ हुए मैच के बारे में आपको बताए तो अभिनव मनोहर ने 28 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो लंबे छक्के शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ बड़ी साझेदारी भी की। मनोहर महज सात रनों से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने में चूक गए। अभिनव का विकेट युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने नाम किया था।

hardik pandya IPL 2022 Lockie ferguson Gujarat Titans Abhinav Manohar Gujarat Titans 2022