क्या इस मैच में विराट-डु प्लेसिस करेंगे ओपनिंग? कुछ इस तरह हो सकती है RCB vs GT की सलामी जोड़ी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
GT vs RCB Opening Pair in 43 IPL 2022 Match

GT vs RCB: मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (GT vs RCB) के बीच खेला जाएगा. शनिवार को होने वाले डबल हैडर का ये पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले के जरिए बैंगलोर जीत की पटरी पर वापसी की कोशिश करेगी. वहीं जबरदस्त लय में चल रही गुजरात टाइटंस किसी भी कीमत पर अपनी जी की लय को तोड़ना नहीं चाहेगी. पिछले मैच में गुजरात ने हैदराबाद को करीबी हार का स्वाद चखाया था. वहीं आरसीबी लगातार 2 मैच में हारकर आ रही है.

इस समय गुजरात टाइटन्स सबसे ज्यादा प्वाइंट के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर है और इस पोजिशन को हर हाल में हार्दिक पांड्या कायम रखना चाहेंगे. वहीं बैंगलोर को कमबैक करा है तो सलामी जोड़ी को अच्छी शुरूआत देनी होगी. पिछले दो मैचों में टीम की ओपनिंग जोड़ी ने खराब प्रदर्शन किया है और इसका असर मध्यक्रम पर भी पड़ रहा है. दोनों ही टीमों की जीत में सलामी जोड़ियों की अहम भूमिका होगी. इसलिए इस मुकाबले से पहले जानते हैं GT vs RCB की ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है.

                          गुजरात टाइटन्स ओपनिंग जोड़ी

Shubman Gill-Wriddhiman Saha

Shubman Gill-Wriddhiman Saha

गुजरात टाइटन्स (GT vs RCB) ने सलामी जोड़ी के तौर पर इस सीजन में कई एक्सपेरीमेंट किए हैं. पिछले 2 मुकाबलों में शुभमन गिल के साथ ऋद्धिमान साहा ही पारी का आगाज कर रहे हैं और शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस सीजन अपने पहले मुकाबले में भले ही वो फ्लॉप रहे थे. लेकिन, पिछले मैच में उनका पुराना वाला आक्रामक रूप देखने को मिला था जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इस सीजन का पहला अर्धशतक उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जड़ा था.

वहीं शुभमन गिल की बात करें तो अब त गुजरात की ओर से कुल 8 मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने कुछ पारियों में अच्छा प्रदर्शन भी किया है. पिछले मैच में भी साहा के साथ मिलकर उन्होंने टीम को विस्फोटक शुरूआत दिलाई थी लेकिन, अर्धशतक से चूक गए थे. हालांकि, उम्मीद है कि आरसीबी (GT vs RCB) के खिलाफ उनका बल्ला जरूर गरजेगा और इसी जोड़ी के साथ गुजरात टाइटन्स आरसीबी के खिलाफ शुरूआत करना चाहेगी.

                    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ओपनिंग जोड़ी

Faf du Plessis-Virat Kohli

Faf du Plessis-Virat Kohli

आईपीएल 2022 के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (GT vs RCB) ने पिछले से पिछले मैच तक एक ही सलामी जोड़ी के साथ पारी का आगाज कर रही थी. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम ने इस जोड़ी में बदलाव किया और इसका कुछ खास फायदा देखने को नहीं मिला. शुरू में फाफ के साथ अनुज रावत इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे. लेकिन, लगातार फ्लॉप हो रहे कोहली को ओपनिंग के लिए पिछले मैच में उतारा गया और वो सिर्फ 9 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए.

इस साल विराट कोहली का बल्ला शांत है और इसका टीम पर असर साफ देखा जा सकता है. उन्होंने 16.00 की बेहद खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन बनाए हैं. वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 9 मैच में आरसीबी को शुरूआत दिलाते हुए 30.89 की औसत से 278 रन बनाए हैं. उम्मीद है कि गुजरात टाइटन्स (GT vs RCB) के खिलाफ एक बार फिर कप्तान फाफ कोहली को ओपनिंग के तौर पर उन्हें खुद को साबित करने का मौका देना चाहेंगे. यदि ऐसा होता है तो विराट को इस मौके को हर हाल में भुनाना होगा और फॉर्म में वापसी करनी होगी.

IPL 2022