GT vs RCB: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 43वें मैच में आज यानी 30 अप्रैल की शाम को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत हुई थी। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बैंगलोर ने 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए, लिहाजा गुजरात को 171 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए गुजरात ने 3 गेंदे और 6 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की।
विराट और रजत के बीच हुई 99 रनों की साझेदारी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ विराट कोहली (58) कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे। लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही फाफ शून्य पर आउट हो गए। हालांकि, कोहली आज के दिन पर दृढ़ दिखे और बल्ले से एक बड़ा योगदान देने की नीयत से उतरे थे। इस मैच में उनको नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार(52) का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।
हालांकि 15वें ओवर की शुरुआत में तेज गति से रन को देख रजत पाटीदार का विकेट गिरने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ाई। इस समय पर आरसीबी का संयुक्त स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन था, बैंगलोर के लिए इस मैच में शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 33 रन बनाए। अंत में आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे महिपाल लोमरोर ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाकर बैंगलोर का स्कोर 170 तक पहुंचाया।
GT को नहीं मिली ताबड़तोड़ शुरुआत
इसके साथ ही अब बात की जाए गुजरात टाइटंस की पारी की तो 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की सलामी जोड़ी ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाने में कामयाब नहीं हुई थी। ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे। जिसका नतीजा ये रहा कि 7 ओवर में टीम का संयुक्त स्कोर सिर्फ 51 रन था। इस मौके पर साहा का विकेट गिरने के बाद टीम की मुश्किलों में इजाफा हुआ।
वहीं GT vs RCB मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए युवा साई सुदर्शन शुभमन गिल के साथ पारी को आगे लेकर जाने का काम रहे थे। लेकिन 9वें ओवर में शुभमन भी आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पाण्ड्या(3) इस मैच में फ्लॉप हुए, देखते ही साई सुदर्शन भी 13वें ओवर में 14 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। 4 विकेट के नुकसान पर गुजरात का स्कोर सिर्फ 95 रन था और जरूरी रन रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।
राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की जोड़ी ने एक बार फिर किया करिश्मा
लगातार बढ़ रहे रन रेट की दरकार के साथ गुजरात टाइटंस के लिए जीत मुश्किल नजर आ रही थी। लेकिन आईपीएल 2022 में गुजरात के बेस्ट फिनिशर राहुल तेवतिया(43) और डेविड मिलर(39) ने मोर्चा संभालते हुए शुरुआत में संयम से बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य के करीब पहुंचना शुरू किया। बीच-बीच में साधारण गेंदों पर चौके और छक्के जड़ने से भी परहेज नहीं किया। इसका नतीजा ये रहा कि दोनों बल्लेबाजों के बीच 40 गेंदों में 79 रनों की साझेदारी हुई, जिसके कारण गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में ही 171 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।