GT vs RCB Dream11 Prediction in Hindi, Match 45, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

Published - 27 Apr 2024, 11:54 AM

GT vs RCB

GT टीम का सामना IPL 2024 टूर्नामेंट के 45वें मुकाबले में RCB से होगा। RCB टीम अपने पिछले मैच में SRH टीम को 35 रन से हराकर आ रही है, वही GT टीम को DC टीम ने 4 रन से हराया है।

GT vs RCB IPL, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच GT vs RCB
दिनांक 28 अप्रैल 2024
समय 03:30 PM IST
मैदान Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
लाइव स्कोर cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

GT vs RCB IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:

GT टीम का सफल टूर्नामेंट में उतार चढ़ाव से भरा रहा है। पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली 4 रन से हार के बाद वह अंकतालिका में गिरकर सातवें स्थान पर आ गई है। GT टीम के तरफ से पिछले मैच में साई सुदर्शन, डेविड मिलर ने अर्धशतक लगाए हैं और संदीप वारियर ने 3 विकेट लिए हैं।

RCB टीम ने अपनी हार की कड़ी को तोड़ते हुए हैदराबाद टीम को 35 रन से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है, हालांकि अभी भी RCB अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। RCB टीम की शीर्ष-4 में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है। फिर भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB टीम को अब सब मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। विराट कोहली,स्वप्निल सिंह ने पिछले मैच में RCB के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

GT vs RCB IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल खेले गए मैच: 3
  • GT टीम ने जीते: 2
  • RCB टीम ने जीते: 1
  • टाई/ड्रॉ: 0

मौसम और पिच रिपोर्ट:

  • आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान भी सामान्य रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • Narendra Modi Stadium, Ahmedabad मैदान बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के अनुकूल है। पिछले मैच में भी इस मैदान पर बड़ा स्कोर देखने को मिला है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर 55% मुकाबले जीते गए हैं।
  • पिछले 5 मैचों के आंकड़े:
औसत स्कोर 166
कुल विकेट 11
पेसर्स ने 8
स्पिनर्स ने 3

संभावित एकादश GT:

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, साई सुदर्शन

संभावित एकादश RCB:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह

GT vs RCB IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

GT

  • साई सुदर्शन (9 मैच 334 रन)
  • शुभमन गिल (9 मैच 304 रन)
  • राशिद खान (9 मैच 84 रन 8 विकेट)
  • मोहित शर्मा (9 मैच 10 विकेट)
  • संदीप वारियर (3 मैच 5 विकेट)

RCB

  • विराट कोहली (9 मैच 430 रन)
  • फाफ डु प्लेसिस (9 मैच 264 रन)
  • दिनेश कार्तिक (9 मैच 262 रन)
  • कैमरून ग्रीन (7 मैच 111 रन 6 विकेट)
  • स्वप्निल सिंह (1 मैच 2 विकेट)

GT vs RCB IPL, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान विराट कोहली,शुभमन गिल,कैमरून ग्रीन
उपकप्तान फाफ डु प्लेसिस,राशिद खान,साई सुदर्शन

ड्रीम 11 टीम 1:

विकेटकीपर;दिनेश कार्तिक,रिद्धिमान साहा

बल्लेबाज:विराट कोहली,शुभमन गिल,साई सुदर्शन,रजत पाटीदार,फाफ डु प्लेसिस

आल राउंडर: स्वप्निल सिंह, कैमरून ग्रीन

गेंदबाज:संदीप वारियर,राशिद खान

ड्रीम 11 टीम 2:

विकेटकीपर;रिद्धिमान साहा

बल्लेबाज:विराट कोहली,शुभमन गिल,साई सुदर्शन,फाफ डु प्लेसिस

आल राउंडर: कैमरून ग्रीन,विल जैक्स,राहुल तेवतिया

गेंदबाज:संदीप वारियर,राशिद खान,कर्ण शर्मा

GT vs RCB IPL, 2024 महत्वपूर्ण बिंदु और विशेषज्ञ सलाह:

  • राहुल तेवतिया का रिकॉर्ड बेंगलुरु के खिलाफ काफी अच्छा है इन्होंने 10 मैच में 49 के औसत से 148 रन बनाए हैं।
  • राशिद खान बेंगलुरु के बल्लेबाजों को काफी परेशान करते हैं यह अभी तक बेंगलुरु के खिलाफ कुल 15 विकेट ले चुके हैं।

GT vs RCB IPL, 2024 संभावित विजेता:

RCB टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

Tagged:

GT vs RCB GT vs RCB Dream11 Prediction in Hindi GT vs RCB Dream11 Team GT vs RCB Dream11 Prediction