"सिर्फ अपने लिए खेलता है...", शुभमन गिल की फिफ्टी देख भड़क गए वीरेंद्र सहवाग, सरेआम फटकार लगाते बताया सेल्फिश

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"सिर्फ अपने लिए खेलता है...", शुभमन गिल की फिफ्टी देख भड़क गए वीरेंद्र सहवाग, सरेआम फटकार लगाते बताया सेल्फिश

वीरेंद्र सहवाग: बीती रात खेल गए मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. रोमांचक मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अर्धशकीय पारी खेली और आखिरी ओवर में सैम करन की गेंद पर पवेलियन की रीह लौट गए. गिल ने इस मैच में काफी धीमी पारी खेली और इस वजह से मैच आखिरी ओवर तक गया. वहीं राहुल तेवतिया गुजरात की ओर से संकट मोचन बन कर इस मुकाबले को जीताने में कामयाब साबित हुए. इसी बीच गिल की धीमी पारी को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने शुभमन गिल पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

वीरेंद्र सहवाग ने सरेआम गिल को लगाई फटकार

publive-image

सहवाग के मुताबिक गिल (Shubman Gill) शुरुआत की 9 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे रहे थें. लेकिन वह बीच में काफी धीमे हो गए. हालांकि उनकी धीमी पारी की वजह से गुजरात ये मुकाबला हार भी सकती थी. सहवाग ने कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि

"गिल ने 49 गेंद में 67 की पारी खेली. उन्होंने शायद 41 गेंद या 42 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, आखिरी की 7 या 8 गेंद में उन्होंने 17 रन बनाए . अगर वह अपने अर्धशतक के बाद तेज़ नहीं खेलते तो शायद गुजरात को आखिरी ओवर में 7 के बजाय 17 रन बनाने पड़ते".  

अपने माइलस्टोन के लिए खेलते हैं गिल- सहवाग

publive-image

सहवाग ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपको अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं खेलना चाहिए. इस बारे में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा,

"आप यह नहीं सोच सकते की मैं अर्धशतक मार दूं और मैच हम ऐसे ही जीत रहे हैं. यह क्रिकेट है जिस पल आप अपने  रिकार्ड के बारे में सोचेंगे आपको करारा तमाचा मिलेगा. अगर शुभमन गिल 200 के स्ट्राइक रेट से खेलता तो वह मैच को बहुत पहले ही खत्म कर देता और अपनी टीम के लिए काफी गेंद को बचा लेता".

कप्तान भी दिखे नाखुश

publive-image

वहीं मैच खत्म हो जाने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि,

"अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं खेल की इतनी गहराई तक नहीं जाना चाहूंगा. हमें इस मैच में काफी कुछ सीखने को मिला. अगर गेम दूसरी टीम के हक में चला जाता तो इसे हज़म करना थोड़ा मुश्किल होता. मैं मैच को आखिरी ओवर से पहले ही खत्म करना चाहूंगा." 

यह भी पढ़ें: “मुझे गेंदबाजी के लिए तरसाया…”, MOM बने मोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या पर निकाला गुस्सा, इस शख्स को दिया अपनी सफलता का श्रेय

Virender Sehwag shubman gill gt vs pbks IPL 2023