GT vs PBKS: टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने चुनी बल्लेबाजी, कुछ इस तरह है दोनों टीमों की प्लेइंग- XI

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Gujarat Titans opt to bat Against PBKS 48 IPL 2022

GT vs PBKS: आईपीएल 2022 का 48वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच कुछ देर में शुरू होने वाला है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दूसरा मौका है जब दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है. इससे पहले सीजन के 16वें मैच में गुजरात के खिलाफ पंजाब को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले को पीबीकेएस अपने नाम कर सकती थी. लेकिन, ओडियन स्मिथ के ओवर ने मैच का रोमांच ही पलट दिया था.

हालांकि आज इस हार का बदला लेने का पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के पास अच्छा मौका है. लेकिन, इस समय शानदाल फॉर्म में चल रही टाइटन्स को हरा पाना आसान नहीं होने वाला है. दोनों के बीच 2 अंक के लिए कांटे की टक्कर तय है. फिलहाल GT vs PBKS के बीच मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हुई है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उतरे थे. दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो जीटी के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

टॉस जीतकर GT ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

IPL 2022 का 48 वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. ये मैच पंजाब की जीत के मुताबिक काफी अहम होने वाला है. इस साल फ्रेंचाइजी ने जीत के साथ भले ही शुरूआत की थी लेकिन, अब टीम डामाडोल नजर आ रही है और कई कमजोरियां भी विरोधियों को पता चल चुकी हैं. अब तक आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में इस टीम ने 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 4 में जीत दर्ज की है. अंकतालिका में पंजाब 8वें पायदान पर है और प्लेऑफ में खुद की जगह पक्की करने के लिए आज के मैच में जीतना जरूरी है.

वहीं नई नवेली गुजरात टाइटन्स अलग ही फॉर्म में नजर आ रही हा और प्लेऑफ के क्वालीफाई भी कर चुकी है. इस समय अंकतालिका में गुजरात पहले पायदान पर है. लेकिन, 2 अंक के लिए पंजाब को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएगी. फिलहाल इस (GT vs PBKS) हाईवोल्टेज मैच की शुरूआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर उतरे थे. इस दौरान सिक्का उछाला गया, जो GT के पक्ष में गिरा. इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 GT vs PBKS Playing XI

GT Playing XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

PBKS Playing XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह.

hardik pandya IPL 2022 Mayank Agrawal