GT vs PBKS: टॉस जीतकर शिखर धवन ने चुनी गेंदबाजी, तो शुभमन गिल ने इस मैच विनर की कराई वापसी, यहाँ देखें दोनों की प्लेइंग-XI

Published - 04 Apr 2024, 08:10 PM

GT vs PBKS

GT vs PBKS: आईपीएल 2024 का 17 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात सीजन के 3 मैच में 2 जीत हासिल कर अंकतालिका में 5 वें स्थान पर है जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 3 में से 1 मैच जीतकर छठे स्थान पर है. प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी.

GT vs PBKS: पंजाब ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी

  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन फिल्ड पर पहुँचे.
  • टॉस का सिक्का गिल ने उछाला जो पंजाब के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

GT vs PBKS: इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

  • मैच में गुजरात की तरफ से शुभमन गिल, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नूर अहमद और मोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
  • वहीं गुजरात की तरफ से कप्तान शिखर धवन, जितेश शर्मा, सैम करन, अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
  • अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा रहा तो ये अपनी टीम की जीत के कारण बन सकते हैं.

GT vs PBKS: दोनों टीमों की प्लेइंग XI पर एक नजर

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, केन विलियमसन , विजयशंकर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान , नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, उमेश यादव

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा

GT vs PBKS: हेड टू हेड आंकड़े पर नजर

  • गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 से लीग का हिस्सा है. पिछले 2 सीजन में गुजरात और पंजाब के बीच 3 मैच खेले गए हैं और इसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है.
  • टाइटंस ने 2 मैचों में जीत हासिल की है जबकि पंदाब को एक मैच में जीत से संतोष करना पड़ा है.
  • इस मुकाबले में गुजरात के पास जीत दर्ज कर अपनी बढ़त को जहां और मजबूत करने का मौका है वहीं पंजाब के पास जीत दर्ज करते हुए गुजरात की बराबरी के साथ ही अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका है.

ये भी पढ़ें- SRH vs CSK: हैदराबाद में घुसकर SRH के खिलाफ धोनी इस मास्टरप्लान को देंगे अंजाम, ऐसी हो सकती है सीएसके की प्लेइंग-XI

Tagged:

shubman gill IPL 2024 shikhar dhawan gt vs pbks