GT vs PBKS: आईपीएल 2024 के 17 वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को उसी के घर में विकेट से मात दी. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया था. पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया. पंजाब की इस जीत में शशांक सिंह और आशुतोष कुमार की अहम भूमकिा रही. पंजाब को लगातार 2 मैचों में हार के बाद सीजन की दूसरी जीत मिली जबकि गुजरात टाइटंस की दूसरी हार है. गुजरात ने अपने होम ग्राउंड में इस सीजन में पहला मैच गंवाया है.
GT vs PBKS: शशांक और आशुतोष ने दिलाई जीत
पंजाब के लिए 200 का लक्ष्य बिल्कुल भी आसान नहीं था. टीम 150 पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए आशुतोष शर्मा ने कमाल कर दिया और 17 गेंदों में 31 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. इसके अलावा पंजाब की जीत में सबसे बड़ा योगदान शशांक सिंह का रहा. शशांक ने मुश्किल परिस्थितियों में विकेट पर खड़े रहते 29 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 61 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंदों पर 35 रनों की अहम पारी खेली.
GT vs PBKS: शुभमन गिल ने खेली थी शानदार पारी
- टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स से बैटिंग का निमंत्रण मिलने के बाद गुजरात ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.
- गुजरात की टीम को फ्रंट से कप्तान शुभमन गिल ने लीड किया और इस सीजन की अबतक की सबसे बेहतरीन पारी खेली.
- शुभमन ने 48 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए. इस पारी में गिल ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. गिल के अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 और राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों में नाबाद 26 रन की पारी खेली थी.
- इन तीनों के दम पर गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- SRH vs CSK: हैदराबाद में घुसकर SRH के खिलाफ धोनी इस मास्टरप्लान को देंगे अंजाम, ऐसी हो सकती है सीएसके की प्लेइंग-XI
GT vs PBKS: पंजाब के गेंदबाज रहे नाकाम
- पंजाब के गेंदबाज कप्तान शिखर धवन के भरोसे पर खड़े नहीं उतर पाए. पंजाब के सभी गेंदबाज महंगे रहे और गुजरात के बल्लेबाजों पर लगाम नहीं लगा सके.
- कगिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए लेकिन 4 ओवर में 44 रन लुटाए. वहीं हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिए.
- हरप्रीत बराड़ और अर्शदीप सिंह थोड़े किफायती रहे लेकिन इसके बावजूद इनकी इकोनॉमी 8 से उपर रही और दोनों ने 4-4 ओवर में 33-33 रन लुटाए.
- बराड़ को एक विकेट मिला लेकिन अर्शदीप विकेट नहीं ले सके.
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2024 में लगातार हरने के बाद अब भी मुंबई इंडियंस जाएगी प्लेऑफ, हो गयी बड़ी भविष्यवाणी