"यहां भाई फिसल गए...", बीच मैच मोहम्मद शमी से मिलने पहुंची प्रीति जिंटा, तो फैंस ने गेंदबाज के लिए जमकर मजे

Published - 14 Apr 2023, 09:21 AM

"यहां भाई फिसल गए...", बीच मैच मोहम्मद शमी से मिलने पहुंची प्रीति जिंटा, तो फैंस ने गेंदबाज के लिए ज...

प्रीति जिंटा: आईपीएल 2023 का मैच नंबर 18 मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में गुरुवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. गुजरात ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इसी के साथ ही गुजरात ने इस सीज़न अपनी तीसरी जीत दर्ज की. मैच में मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब को एक बड़े टोटल तक पहुंचने में नाकाम कर दिया. वहीं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी मैच में अपनी घातक गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए थे. इस मैच में गुजरात की जीत से ज्यादा चर्चा पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta)और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने बटोरी. मैच के बाद दोनो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस अब दोनो के जमकर मज़े ले रहे हैं.

प्रीति जिंटा और मोहम्मद शमी को साथ देख फैंस को सूझी मस्ती

प्रीति जिंटा और मोहम्मद शमी को साथ देख फैंस को सूझी मस्ती
प्रीति जिंटा और मोहम्मद शमी को साथ देख फैंस को सूझी मस्ती

दरअसल मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और प्रीति ज़िंटा एक दूसरे के साथ बात-चीत करते दिखाई दिए, प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने इस दौरान ट्रेडिशनल लुक कैरी किया हुआ था. बताते चलें कि मोहम्मद शमी इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे और मैच खत्म होने के बाद वह अपनी टीम की पुरानी मालकिन से मिलने के लिए पहुंच गए. दोनो के बीच काफी देर तक बात-चीत हुई और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई अब लोग जमकर मज़ेदार कमेंट्स दे रहे हैं.

गुजरात ने साझा की फोटो

बता दें कि इस तस्वीर को गुजरात टाइटंस के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया है. तस्वीर कुछ ही क्षणों में वायरल हो गई है. बहरहाल पंजाब की हार के बाद भी प्रीति जिंटा (Preity Zinta) काफी खुश नज़र आई. भले ही मैच गुजरात ने जीता लेकिन प्रीति ज़िंटा ने करोड़ो फैंस का दिल जीत लिया. बहरहाल सोशल मीडिया पर उनके फैंस तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि प्रीति पंजाब किंग्स का प्रोत्साहन बढाने के लिए लगभग हर मैच में मैदान पर पहुंचती हैं.

यहां देखे फैंस रिएक्शन

https://twitter.com/KiGi_97/status/1646585760269860865?s=20

https://twitter.com/Ankitra08412012/status/1646590571178516481?s=20

Tagged:

IPL 2023 preity zinta gt vs pbks Mohammed Shami