PBKS Playing XI: पंजाब की टीम में होगी 150 KMPH वाले घातक गेंदबाज की एंट्री, GT के खिलाफ इन 3 बदलाव के साथ धवन खेलेंगे बड़ा दांव

author-image
Lokesh Sharma
New Update
PBKS Playing XI: पंजाब की टीम में होगी 150 KMPH वाले घातक गेंदबाज की एंट्री, GT के खिलाफ इन 3 बदलाव के साथ धवन खेलेंगे बड़ा दांव

PBKS Playing XI: आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम गुजरात जायंट्स (PBKS vs GT) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुरूवार यानी 13 अप्रैल को मौहाली के पंजाब क्रिकेट असोशिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायगा। यह मुकाबला शाम 7 बज कर 30 मिनट पर शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला हार कर मैदान पर एक बार फिर से उतरने वाली है। पंजाब को पिछली हार सनराईजर्स हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट से दी थी। इस मैच में पंजाब का कोई बल्लेबाज शिखर धवन का साथ नहीं दे सका था।

इस मैच में धवन ने अकेले ही विपक्षी टीम से लड़ते हुए नाबाद 99 रनों की कमाल की पारी खेली। थी। हालांकि, धवन की शानदार पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाई। ऐसे में पंजाब की टीम का अगला मुकाबला गत विजेता टीम गुजरात जायंट्स से होने वाला है। जिसको देखते हुए धवन अपनी बेस्ट (PBKS Playing XI)प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते है। वहीं कई युव खिलाड़ियों को इस मैच की प्लेइंग इलेवन  में शामिल कर सकते है। तो चलिए जानते है। पंजाब की प्लेइंग इलेवन के बारे में इस लेख के जरिए।

PBKS Playing XI: ओपनिंग में बदलाव करेंगे धवन

publive-image

PBKS vs GT: कप्तान शिखर धवन को अभी तक 3 मैचो में से किसी भी मैच में ऐसा ओपनिंग पार्टनर नहीं मिला सका है। जो उनका साथ अंत तक दे सके। हालांकि, प्रभसिमरन सिंह ने राजस्थान के खिलाफ जरूर विस्फोटक शुरूआत दिलाई थी। हालांकि, वह हैदराबाद के खिलाफ तीसरे मुकाबले में पारी की पहली गेंद पर एलबीडब्लू आउट होकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे। ऐसे में कप्तान धवन उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की घरेलू लीग बिग-बैश लीग में जबरदस्त प्रदर्सन करने वाले विदेशी खिलाड़ी मैथ्यू शॉट से ओपनिंग की शुरूआत कर सकते है। उन्होंने इस लीग में काफी अच्छा खेल दिखाया है और पिछले साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चुके है।

PBKS Playing XI: राज बावा को मिलेगा मौका

publive-image

PBKS vs GT: भानुका राजपक्षे के चोटिल होने के बाद इस टीम का मधयक्रम थोड़ा कमजोर हो गया है। जिसके चलते कुछ हद तक उनकी भरपाई करने के लिए मैथ्यू शॉट को टीम में ला गया था। लेकिन, वह पिछले मैच में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में धवन उन्हें एक नई जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतार सकते है  हीं प्रभसिमरन की जगह युवा अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के हिस्सी रहें हरफनमौला खिलाड़ी राज बावा को मीडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है। वह बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर सकते है।

PBKS Playing XI: रबाड़ा और बलतेज सिंह को मिलेगा मौका

publive-image

PBKS vs GT: पंजाब किंग्स में कगिसों रबाड़ा शुरू के तीन मौच नहीं खेल सके है। उनके स्थान पर नेथन एलिस को लगातार टीम में शामिल किया जा रहा है। लेकिन, रबाड़ा एकदम फिट है और गुजरात के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। ऐसे में उनके स्थान पर ऐलिस का बाहर बैठना लाजमी है। वहीं हरप्रीत बरार की जगह शिखर धवन अनुभवी तेज गेंदबाज बलतेज सिंह को टीम में खेलने का मौका दे सकते है। वहीं बलतेज का हालिया डोमेस्टिक सीजन भी काफी ज्यादा दिलचस्प रहा था।

PBKS vs GT: PBKS Playing XI

शिखर धवन (कप्तान),मैथ्यू शॉर्ट, राज बावा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, कगिसो रबाड़ा, मोहित राठी, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

shikhar dhawan शिखर धवन हार्दिक पांड्या कगिसो रबाडा PBKS vs GT PBKS Playing XI IPL 2023