GT vs PBKS: कुछ इस तरह हो सकती हैं दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, पावर प्ले में होगी रनों की बारिश

Published - 02 May 2022, 01:38 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:30 AM

GT vs PBKS 2022

GT vs PBKS: आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच लीग स्टेज का 48वां मुकाबला 3 मई मंगलवार को नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक स्टार बल्लेबाज़ मौजूद है. वहीं दोनों टीमों के लिए बल्लेबाज़ी करते समय उनका ओपनिंग पेयर भी काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

क्योंकि अगर टीम को अच्छी स्टार्ट मिलेगी तो ही वह स्कोरबोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगा पाएंगे या सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर पाएंगे. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले (GT vs PBKS) में दोनों टीमों का ओपनिंग पेयर क्या रहने वाला है.

GT vs PBKS: Opening Pair

शुभमन गिल- रिद्धिमान साहा

Shubhman Gill-Wriddhiman Saha

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 में स्टाइलिश ओपनर शुभमन गिल और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने मिलकर पारी का आगाज़ किया था. लेकिन टीम को इनकी सलामी जोड़ी बिलकुल रास नहीं आ रही थी. वेड एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहे थे और जल्दी आउट हो कर पवेलियन लौट रहे थे. जिसका सीधा असर गुजरात के ओपनिंग पेयर पर पड़ रहा था. टाइटंस के लिए उनकी सलामी जोड़ी सबसे बड़ा चिंता का विषय बन गया था.

लेकिन उसके बाद गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वेड को ड्रॉप कर भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा को उनकी जगह टीम में शामिल किया और उनसे शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज़ करवाया. हालांकि यह ओपनिंग पेयर भी शुरू में फ्लॉप रहा. 2 मुकाबलों में फ़ैल होने के बाद भी टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और इनको बैक किया. जिसके चलते अगले दोनों मुकाबलों में यानी हैदराबाद और आरसीबी के खिलाफ दोनों में अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली.

देखा जाए तो शुभमन और साहा ने मिलकर टीम के लिए 4 मुकाबलों में पारी का आगाज़ किया है, जिसमें से 2 में उनके बीच 50 से अधिक रनों की पाटनर्शिप देखने को मिली है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का पंजाब के खिलाफ (GT vs PBKS) भी ओपनिंग करना तय है.

मयंक अग्रवाल-शिखर धवन

Mayank Agarwal-Shikhar Dhawan

पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2022 में लगातार मयंक अग्रवाल और शिखर धवन पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं. मयंक और शिखर में प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है और दोनों ही बहुत काबिल ओपनर्स हैं. लेकिन इस सीज़न पंजाब किंग्स के लिए मयंक और शिखर की जोड़ी इतनी कारगर साबित नहीं हुई. दोनों खिलाड़ी लगातार टीम को अच्छा स्टार्ट दिलवाने में नाकाम हो रहे हैं.

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 में मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने मिलकर पंजाब किंग्स के लिए 8 मुकाबलों में ओपनिंग की है, जिसमें से महज़ 2 बार इनके बीच अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली है.

हालांकि दोनों बल्लेबाज़ अच्छे टच में दिख रहे हैं और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल रहे हैं. लेकिन एक दूसरे के साथ मिलकर वह टीम के लिए रन नहीं बना पा रहे हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट को अपने इन सीनियर खिलाड़ियों की काबिलियत पर बिलकुल शक नहीं है. ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ (GT vs PBKS) भी मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ही पंजाब की पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे.

Tagged:

IPL 2022 GT vs PBKS 2022