अहमदाबाद में भिड़ेंगे पंजाब-गुजरात, कौन किसको देगा मात? जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs PBKS: अहमदाबाद में भिड़ेंगे पंजाब-गुजरात, कौन किसको देगा मात? जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) ने अपने आईपीएल 2024 अभियान की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद टीम अपनी लय भटक गई और उसको बैक टू बैक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब शिखर धवन की टीम का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होने वाला है। वीरवार को अहमदाबाद के मैदान ओर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी, जिसको जीतकर पंजाब किंग्स जोरदार वापसी करने की कोशिश करेगी। लेकिन इसे पहले आइए जानते हैं GT vs PBKS मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

GT vs PBKS: टॉप में एंट्री पाने के लिए लड़ेगी गुजरात 

  • शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन प्रभावशाली नजर आ रहा है। अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम ने शानदार वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को कड़ी शिकस्त दी।
  • 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस ने पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हार थमाई। साई सुदर्शन, डेविड मिलर और मोहित शर्मा अब तक टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हुए हैं।
  • गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में फैंस और टीम को अपने कप्तान शुभमन गिल से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। क्योंकि इस मैदान पर उनके आंकड़े लाजवाब रहें हैं।

हार की हैट्रिक लगाने से बच पाएगी पंजाब!

  • पंजाब किंग्स ने अपने आईपीएल 2024 की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर की थी। 23 मार्च को अपने घरेलू मैदान पर पंजाब का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आया, जिसके चलते वह जीत दर्ज कर सकी।
  • हालांकि, इसके बाद पंजाब किंग्स को बैक टू बैक हार झेलनी पड़ी। दूसरे और तीसरे मुकाबले में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं, अब शिखर धवन एंड कंपनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगी।
  • कप्तान शिखर धवन के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला कुछ खास नहीं कर सका है। इस बीच सैम करन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में अर्धशतक जड़ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन इसके बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।

GT vs PBKS मैच में होगी इन खिलाड़ियों के बीच टक्कर

राशिद खान बनाम लियम लिविंगस्टोन

  • अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले राशिद खान आईपीएल 2024 में अब तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बतौर गेंदबाज वह फ्लॉप होते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब राशिद खान से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन के लिए खतरे साबित हो सकते हैं।

शिखर धवन बनाम उमेश यादव

  • पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के कप्तान शिखर धवन ने बतौर बल्लेबाज जबरदस्त प्रदर्शन किया है। शुरुआती ओवर्स में आक्रमक बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन काम किया है। हालांकि, उनके लिए गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज उमेश यादव का सामना करना आसान नहीं होगा।

शुभमन गिल बनाम अर्शदीप सिंह

  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की धुआंधार प्रदर्शन देखने को मिल सकती है। इस मैदान पर उन्होंने खूब रन बटोरें हैं। हालांकि, इस सीजन वह अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। लेकिन अहमदाबाद में उन्हें कम आंकने की गलती पंजाब किंग्स बिल्कुल नहीं करेगी। इसलिए GT vs PBKS मुकाबले के दौरान शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

GT vs PBKS: ऐसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

  • वैसे तो नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच हाई स्कोरिंग है। लेकिन आईपीएल 2024 में इस मैदान पर दो मैच मैच खेले गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें 170 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।
  • GT vs MI में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच का टारगेट 168 रन। लिहाजा, ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि GT vs PBKS मैच के दौरान पिच धीमी हो सकती है।
  • इसलिए पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अच्छी चुनौती पेश कर सकती है। वहीं, टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं।
  • बात की जाए मौसम की तो दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि शाम को यह लगभग 30 डिग्री तक गिर जाएगा। इसके अलावा आसमान पर बादल नजर आ सकते हैं। हालांकि, बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है। AccuWeather के अनुसार 80 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और 30 प्रतिशत आर्द्रता रहेगी।

GT vs PBKS: इन खिलाड़ियों मिल सकता है प्लेइंग-XI में मौका 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमुतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

gt vs pbks