GT vs PBKS: श्रेयस उतरेंगे बचाने अपना ताज, क्या शुभमन दे पाएंगे मात? जानिए पंजाब बनाम गुजरात मुकाबले की सभी जानकारी
Published - 24 Mar 2025, 11:45 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लिह लीग के 18वें सीजन का कारवां अहमदाबाद पहुंचने वाला है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच पांचवां मुकाबला खेला जाएगा। जहां एक तरफ पंजाब अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, तो वहीं गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में ही होगी। आईपीएल 2025 में यह दोनों टीमों का पहला मैच होगा। ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करने की कोशिश करेगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं GT vs PBKS मैच से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी के बारे में….
जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेगी गुजरात-पंजाब
आईपीएल 2025 के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें जीत दर्ज करने के लिए टीमें एक-दूसरे को कड़ी चुनौती देते नजर आई। हालांकि, इसके बावजूद गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स जीत दर्ज करने से चूक गई। वहीं, अब मंगवाल को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) अपने खाते में दो अंक जोड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पिछले सीजन इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। पंजाब और गुजरात ने अपना आईपीएल 2024 अभियान क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर समाप्त किया। ऐसे में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा देंगे।
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार आमना-सामना हुआ, जिसमें जीटी के हाथ तीन मुकाबलों में जीत लगी, जबकि पीबीकेएस दो मैच ही अपने नाम कर पाई। वहीं, अब अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस एक बार फिर पंजाब किंग्स पर हावी होना चाहेगी। रशीद खान, जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर की मौजूदगी में गुजरात आईपीएल 2025 में धमाल मचा सकती है। वहीं, पंजाब के पास श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल, मार्कस स्टॉइनिस जैसे खूंखार खिलाड़ी हैं।
इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिल सकती है जंग
शुभमन गिल बनाम युज़वेंद्र चहल
कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को काफी उम्मीदें होगी। पिछले साल बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद वह इस सीजन धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। लेकिन GT vs PBKS मैच में पंजाब के स्पिनर युज़वेंद्र चहल शुभमन गिल के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकते है। नई गेंद से विकेट लेने की उनकी क्षमता गुजरात के कप्तान के लिए बड़ी समस्या साबित हो सकती है।
श्रेयस अय्यर बनाम राशिद खान
श्रेयस अय्यर और राशिद खान जब भी आमने-सामने आते हैं तो दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। अब तक दस पारियों में दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग हुई है, जिसमें राशिद खान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दो बार ही आउट कर पाए। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से 83 रन निकले।
जोस बटलर बनाम अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन टीम के रिलीज कर देने के बाद गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में 15.75 करोड़ खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। आईपीएल 2025 में अब वह तूफ़ानी बल्लेबाजी कर अपनी कीमत को सही साबित करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, GT vs PBKS मैच में पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह उन्हें जल्द हो कर बड़ी सफलता हासिल करना चाहेंगे।
GT vs PBKS मैच में ऐसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिच सपाट होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है। हालांकि, मैदान की काली मिट्टी गेंद को अच्छा उछाल देती है, जिससे शुरू में तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, तो वैसे-वैसे स्पिनर्स के लिए विकेट निकालना आसान हो जाएगा। वहीं, बात की जाए मौसम की तो बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहेगा। ऐसे में फैंस पूरे मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
मैच के लिए गुजरात-पंजाब की संभावित प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, शशांक सिंह, नेहल वढ़ेरा, हरप्रीत बरार, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज,
यह भी पढ़ें: ट्रॉफी जीतना तो दूर, IPL 2025 के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंचेगी मुंबई इंडियंस, ये हैं 3 बड़ी वजह