GT vs PBKS Highlights: 4 अप्रैल को शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में मैच खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और गुजरात को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाज़ गिल और साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस ने 199 रनों की विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.
GT vs PBKS Highlights: शुभमन गिल की शानदार पारी
लगातार तीन पारियों से फ्लॉप हो रहे गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने चौथे मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और पंजांब किंग्स के गेंदबाज़ों का धुआं उड़ा दिया. उनके अलावा साई सुदर्शन और राहुल तेवातिया नें भी तूफानी पारी खेलकर गुजरात के लिए अहम भूमिका निभाई.
पंजाब किंग्स को मिली पहली सफलता
दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने सलामी बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा को अपना शिकार बनाय. उन्होंने 13 गेंदों में 11 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को निराश किया.
केन विलियमसन भी हुए आउट
फिरकी गेंदबाज़ हरप्रीत बरार ने 8.3 ओवर में विलियमसन को आउट किया. उन्होंने 22 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल थे.
साई सुदर्शन लौटे पवेलियन
13.5 ओवर में गुजरात को तीसरा झटका लगा. हर्षल पटेल ने सुदर्शन को पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने 19 गेंद में 33 रन बनाए.
गिल का अर्धशतक
14.4 ओवर में हरप्रीत बरार की गेंद पर चौका मारकर गिल ने अर्धशतक जमा दिया.
रबाडा को मिली दूसरी सफलता
17.4 ओवर में कगिसो रबाडा को दूसरी सफलता मिली, जब उन्होंने विजय शंकर को 8 रनों के स्कोर पर आउट किया.
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में लगातार हरने के बाद अब भी मुंबई इंडियंस जाएगी प्लेऑफ, हो गयी बड़ी भविष्यवाणी
GT vs PBKS Highlights:पंजाब किंग्स ने जीता मुकाबला
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. उन्होंने टीम को बीच मझदार में ही छोड़ दिया.
उमेश यादव ने किया क्लीन बोल्ड
उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को पवेलियन की राह लौटा दी. उन्होंने कप्तान शिखर धवन को 1.1 ओवर में क्लीन बोल्ड कर दिया. धवन ने 2 गेंद में 1 रन बनाए.
जोनी बेयरस्टो लौटे पवेलियन
खराब फॉर्म में चल रहे जोनी बेयरस्टो को नूर अहमद ने 1.1 ओवर में चलता किया. उन्होंने 13 गेंद 22 रन बनाए.
मोहित शर्मा को पहली सफलता
7.2 ओवर में मोहित शर्मा ने प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया.
अज़मतुल्लाह ने फंसाई बड़ी मछली
अमज़तुल्लाह ने सैम करन को 8.4 ओवर में पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने खासा कमाल नहीं किया और 8 गेंद में 5 रन बनाए.
मोहित शर्मा ने बनाया दूसरा शिकार
12.2 ओवर में मोहित ने सिकंदर रज़ा को 15 रनों पर चलता कर दिया.
जितेश शर्मा ने भी छोड़ा साथ
16.3 ओवर में जितेश शर्मा ने भी टीम का साथ छोड़ दिया. उन्होंने 8 गेंद में 16 रनों की पारी खेली.
आशुतोष शर्मा की ताबड़तोड़ पारी का अंत
दर्शन लालकंडे ने आशुतोष शर्मा की ताबड़तोड़ पारी का अंत कर दिया. उन्होंने 17 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.
शशांक सिंह ने पंजाब को जीताया मैच
शशांक सिंह ने 29 गेंद में नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर मुकाबला पंजाब किंग्स की झोली में डाल दिया.