IPL 2023: पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, मोहाली में 13 अप्रैल को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. आखिरी ओवर की 5 वीं गेंद पर इस मैच का फैसला आया और परिणाम गुजरात टायटंस के पक्ष में रहा. गुजरात ने ये मैच 6 विकेट से जीता. आखिरी ओवर में मिली ये जीत गुजरात के लिए आसान नहीं थी लेकिन गुजरात के पास राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के रुप में एक ऐसा खिलाड़ी है जो क्रीज पर रहते हुए किसी भी असंभव लक्ष्य को संभव बनाने की क्षमता रखता है. गुरूवार को खेले गए मैच में कुछ ऐसा ही नजारा IPL 2023 में देखने को मिला.
IPL 2023: आखिरी ओवर में मुश्किल में थी गुजरात
अपने होम ग्राउंड में पंजाब ने गुजरात को 154 का लक्ष्य दिया था. ये लक्ष्य मुश्किल नहीं था और गुजरात ने पारी की शुरुआत से अच्छा खेल दिखाते हुए इसे आसान भी बना दिया. मुश्किल आखिरी ओवर में आई. पंजाब की तरफ से आखिरी ओवर लेकर आए बाएं हाथ के गेंदबाज सैम कुर्रन.
इस ओवर में गुजरात को जीत को जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे. करन की पहली गेंद पर मिलर ने सिंगल लेकर स्ट्राइक गिल को दी. गिल को सैम कुर्रन ने दूसरी गेंद पर बोल्ड मार दिया. फिर बल्लेबाजी के लिए राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) आए और तीसरे गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक मिलर को दे दी.
IPL 2023: 5 रन की पारी खेल हीरो बन गए राहुल
आखिरी तीन गेंद पर गुजरात को 5 रन चाहिए थे. ओवर की चौथी गेंद करन ने मिलर को यॉर्कर फेंकी जिसपर एक रन बना. अब आखिरी दो गेंद पर गुजरात को चाहिए थे 4 रन और स्ट्राइक पर राहुल तेवतिया. सैम कुर्रन की गेंदबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था जैसे मैच फंस न जाए लेकिन राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के रहते ये कहां संभव था. तेवतिया ने सैम कुर्रन की पांचवी गेंद पर विकेट के पीछे घूमते हुए चौका जड़ा और गुजरात को जीत दिला दी. और इस तरह 2 गेंद पर 5 रन की पारी खेलने वाले तेवतिया बड़े मैच विनर बन उभरे और बेस्ट फिनिशर के अपने इमेज को और मजबूत किया.
टीम इंडिया में मौका कब?
ये पहला मौका नहीं था जब राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने IPL 2023 में अपनी टीम को मुश्किल हालात से निकालते हुए मैच जिताया. पिछले सीजन में भी वे गुजरात को कई मैच जीता चुके हैं. इसके पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए भी उन्होंने कई बार असंभव से लगते आखिरी ओवर के लक्ष्य को संभव बनाया है और खुद को IPL के बेहतरीन फिनिशर के रुप में स्थापित किया है. सवाल ये है कि राहुल तेवतिया के लिए टीम इंडिया के दरवाजे कब खुलेंगे. टीम इंडिया को भी राहुल तेवतिया जैसे फिनिशर की जरुरत है. बता दें कि 29 साल के राहुल तेवतिया निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. 68 IPL मैचों में 26.14 की औसत और 130.24 की स्ट्राइक रेट से 758 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- सैम कुर्रन की बाउंसर पर गिल ने बैट की जगह चलाया हथौड़ा, शॉट देख गेंदबाज की भी थम गई सांस, वायरल हुआ VIDEO