GT vs MI: आईपीएल 2022 का 51वां मैच गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा. आज का ये मैच फैंस के लिए भी बेहद खास होने वाला है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी है हिटमैन की कप्तान में अपने आईपीएल करियर की शुरूआत करने वाले हार्दिक आज कप्तान के तौर पर उनके खिलाफ उतरेंगे. दोनों ही टीमों का मुख्य लक्ष्य जीत होगी.
हालांकि मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों (GT vs MI) के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए थे. इस दौरान सिक्का उछाला गया जो GT के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले फिल्डिंग का फैसला किया है.
टॉस जीतकर GT पहले गेंदबाजी का किया फैसला
गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच होने जा रहे इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. क्योंकि 2 पुराने दोस्तों का आमना-सामना होने वाला है. कभी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाले हार्दिक पांड्या आज उनके सामने मेजबान के तौर पर उतरे हैं. आईपीएल 2022 के इस सीजन में ये अब तक कि सबसे रोमांचक भिड़ंत कही जा सकती है. दोनों ही टीमों के फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम जीते.
अब जहां मुंबई के पास खोने को कुछ नहीं बचा तो वहीं गुजरात टाइटन्स के लिए अभी भी हर मैच मायने रखता है. इस सीजन में टाइटन्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इसलिए आज का मुकाबले और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. हालांकि मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमों (GT vs MI) के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए थे. इस दौरान सिक्का उछाला गया जो GT के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले फिल्डिंग का फैसला किया है.
इस प्लेइंग 11 के साथ उतरी है GT vs MI
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/photo_2022-05-06_19-00-01-1024x576.jpg)
GT Playing XI: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.
MI Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
.