VIDEO: पांड्या के आगे चालाकी दिखाना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, दे बैठे आसान सा कैच, तो हार्दिक ने मनाया जमकर जश्न

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: पांड्या के आगे चालाकी दिखाना रोहित शर्मा को पड़ा भारी, दे बैठे आसान सा कैच, तो हार्दिक ने मनाया जमकर जश्न

25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने जादू का कमाल बिखरने में नाकामयाब रहें। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में वह छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीटी ने 208 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में एमआई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। वहीं, कप्तान शर्मा दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सकें। वह हार्दिक पांड्या की रफ़्तारभरी गेंद का शिकार हुए।

रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या ने किया पवेलियन रवाना

रोहित शर्मा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। मुंबई की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने के लिए हार्दिक पांड्या आए। इस ओवर की आखिर गेंद उन्होंने रोहित को डाली। उनके द्वारा फेंकी गई रफ़्तारभरी गेंद को हिटमैन ने रूम बनाकर खेलना चाहा। लेकिन पांड्या ने की गेंद से वह चकमा खाए गए और बॉल को लेग साइड पर खेलने के लिए गए। लेकिन बैट का लीडिंग एज लेकर गेंद हवा में चली गई और खुद गेंदबाज़ हार्दिक ने कैच लपक ली। लिहाजा, रोहित अपनी पारी में महज दो रन ही बना सके।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

ऐसी रही गुजरात की पारी

अभिनव मनोहर

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए। इस दौरान टीम के शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज़ शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर और राहुल तवेतिया रहें। जहां गिल ने अर्धशतकीय पारी खेलती हुए 56 रन अपने नाम दर्ज किए, जबकि मिलर, मनोहर और राहुल के बल्ले से ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली। डेविड ने 22 गेंद में 46 रन, अभिनव ने 21 गेंद में 42 रन और राहुल ने 5 बॉल पर 20 रन ठोके। वहीं, कप्तान हार्दिक 13 रन की पारी खेलकर पवेलियन के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 22 चौके- 6 छक्के, राहुल-पांड्या ने ठोकी फिफ्टी, आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर गुजरात को दिलाई रोमांचक जीत

रोहित शर्मा के विकेट का वीडियो

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1650903901678489600?s=20

Rohit Sharma hardik pandya रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या IPL 2023 GT vs MI 2023