25 अप्रैल को रोहित शर्मा की पलटन को गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को कड़ी शिकस्त दी। पहले गुजरात के बल्लेबाज़ों ने पारी के आखिरी ओवरों में गेंदबाज़ों की धुनाई की, इसके बाद जीटी के बोलर्स ने एमआई के बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी। परिणामस्वरूप, टीम को 55 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा। वहीं, मैच हारने के बाद हिटमैन अपनी टीम से काफ़ी निराश नजर आए।
रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ मिली हार से रोहित शर्मा काफ़ी निराश हुए। जिसके बाद उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान टीम की खामियों का उल्लेख किया। साथ ही बताया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं। कप्तान ने कहा,
"ये मुकाबला बहुत ही निराशाजनक रहा। हमारा खेल पर नियंत्रण था, लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में गेंदबाज़ों ने रन लुटाए। हम पिछले मुकाबले में में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे। मगर आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और अगर आप 200 से ज्यादा रन के टारगेट का पीछा करते हैं तो यह सही बात नहीं है। यहां तक कि आखिरी 7 ओवरों में हमारे पास मध्यक्रम में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे।"
रोहित शर्मा ने किया खुलासा
रोहित शर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्होंने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला इसलिए किया क्योंकि उनकी टीम की ताकत बल्लेबाज़ी है। इसलिए वह चेज़ करना चाहते थे। हिटमैन ने कहा,
"बुरा लगता है कि 15 ओवर तक हमारे हाथ में मैच था, लेकिन हमने खराब गेंदबाजी इसके बार की। आप किस बल्लेबाज को गेंद कर रहे हो यह देखना चाहिए लेकिन हम इसमें विफल रहे। हर टीम की अपनी अलग ताकत है, हमारी बल्लेबाजी अच्छी है तो हम लक्ष्य का पीछा करना चाह रहे थे। हालांकि हमने शुरुआत से ही बल्लेबाजी में संघर्ष किया, हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमें साझेदारी की जरूरत थी, जितना लंबा हो सके बल्लेबाजी की जरूरत थी।"
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 208 रन का टारगेट सेट किया। दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, जीटी ने 55 रन से शानदार जीत दर्ज की। टाइटंस की इसी सीजन में यह पांचवीं जीत थी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच