रोहित शर्मा: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. गुजरात टाइटंस पहले धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम को शुरूआत अच्छी नहीं मिली और MI 171 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से गुजरात ने यह मुकाबला 62 रनो से जीतकर फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ी प्रतिक्रिया दी
हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
इस अहम मुकाबले में गुजरात से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. अब आईपीएल का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच में बात करते हुए बताया कि उनकी टीम से कहां-कहां चूक हुई. उन्होंने कहा,
'''हम पावरप्ले में अच्छा करना चाहते थे, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की. शुभमन गिल ने यहां पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की है, जो काबिले तारीफ है. इशान किशन को कंकशन हुआ था और इससे हमारा पूरा लाइन अप बदल गया, जहां से हम चले थे और यहां तक पहुंचे तो यह हमारे लिए अच्छा है, बल्लेबाजी हमारी अच्छी रही है.
गेंदबाजी की बात करें तो हर कोई यहां पर जूझा है, हमने तो पिछले कुछ मैचों में भी अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन इसका श्रेय तो शुभमन को देना चाहिए, उम्मीद है कि वह इस फॉर्म को आगे भी रखेंगे. जहां तक टिम डेविड की बात है तो हम प्लान के मुताबिक चल रहे थे लेकिन सच में आज गुजरात का दिन था.''
रोहित शर्मा: गुजरात ने अच्छा खेला'
गुजरात की टीम ने टॉस हारने के बाद भी मुंबई की टीम पर पूरी तरह से दबाब बनाए रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जिसकी वजह से मुंबई के बल्लेबाज प्रेशर में आ गए. यही कारण रहा कि गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम को ऑलआउट कर दिया. रोहित अपनी हार का श्रेय गुजरात के अच्छे प्रदर्शन को दिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगें बात करते हुए कहा,
''इस खेल को खेलने और तीसरे के रूप में क्वालीफाई करने से हमें बहुत आत्मविश्वास मिलता है, हमारी बल्लेबाजी सबसे बड़ी सकारात्मक रही है, कुछ युवा खिलाड़ी अपने इस अनुभव को विशेष रूप सेअगले सीजन में ले जाएं और देखें कि आप क्या कर सकते हैं. इस सीजन में सभी गेंदबाजी टीमों को चुनौती दी गई है, पिछले गेम में जो हुआ उसे देखते हुए हमारा प्रदर्शन शानदार रहा. विष्णु एक अच्छा खिलाड़ी है और मैंने इसे व्यक्तिगत रूप से देखा है और उसे इस मैच में शामिल करने से हैरान नहीं बल्कि आज गुजरात ने अच्छा खेला''