24 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच यह भिड़ंत होने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को मैच की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है। लेकिन इससे पहले दोनों कप्तानों को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसमें जीत हार्दिक पंड्या की हुई। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने के लिए विपक्षी टीम (GT vs MI) को आमंत्रण दिया।
GT vs MI: टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने चुनी गेंदबाजी
- 24 मार्च को आईपीएल 2024 का दूसरा डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दोपहर में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। वहीं, शाम को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) की टीम आमने-सामने हैं।
- गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के मुकाबला खेला जाना है। अब से कुछ ही देर में मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया।
- जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो वो मुंबई इंडियंस के पक्ष में जाकर गिरा। ऐसे में कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और विपक्षी टीम को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना पड़ा।
नए कप्तान के साथ उतरेंगी दोनों टीम
- आईपीएल 2024 के पांचवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है। दरअसल, सीजन के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर दिया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को बर्खास्त कर हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया।
- हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद गुजरात टाइटंस (GT vs MI) ने भी अपना नया कप्तान चुना। उन्होंने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनका आईपीएल प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है, जिसकी वजह से उन्हें कैप्टन बनाया गया।
- इस मुकाबले में गुजरात की ओर से 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। अजमतुल्लाह ओमरजाई, स्पेन्सर जॉन्सन आईपीएल का पहला मैच खेलेंगे तो भारतीय दिग्गज उमेश यादव पहली बार गुजरात की जर्सी में नजर आएंगे।
GT vs MI: ऐसी नजर आ रही है मुंबई और गुजरात की प्लेइंग-XI
गुजरात टाइटंस:शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव,साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां