GT vs MI: अहमदाबाद में होगी गुरु-चेले की भिड़ंत, हार्दिक के गढ़ में रोहित को चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs MI: अहमदाबाद में होगी गुरु-चेले की भिड़ंत, हार्दिक के गढ़ में रोहित को चुनौती, जानिए मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

GT vs MI: हर गुजतरे दिन आईपीएल 2023 के मंच पर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इस संस्करण के तीस से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 35वीं भिड़ंत होगी। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बतौर कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। ऐसे में आइए GT vs MI क्लैश से पहले इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में....

GT vs MI: दो अंक के लिए होगी गुरू-चेले के बीच भीड़ंत

gt vs mi

इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर रोहित शर्मा की अगुआई में खेल चुके हार्दिक पांड्या अब अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान में उतरने वाले हैं। 24 अप्रैल को पांड्या की गुजरात टाइटंस हिटमैन की पलटन को चुनौती देंगे। दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में दो अंक हासिल करने के लिए दमदार प्रदर्शन दिखाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, एमआई और जीटी अपना-अपना पिछला मैच जीतने के बाद एक-दूसरे के आमने-सामने आ रहे हैं। जहां मुंबई ने हाल ही में जीत की हैट्रिक लगाई है, वहीं टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को कड़ी शिकस्त दी है। ऐसे में मैच काफ़ी रोमांचक होने वाला है।

GT vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

gt vs mi

आईपीएल 2023 गुजरात टाइटंस का दूसरा संस्करण है। पिछले साल ही इस टीम ने डेब्यू किया है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम अब तक एक ही बार मुंबई इंडियंस से सामना हुआ है। जिसमें उसको हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2022 में दोनों के बीच हुए मैच में एमआई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 177 रन का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में टाइटंस 172 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई। हालांकि, गुजरात को उसके घर पर मात देना मुंबई के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि जीटी का होम ग्राउंड पर प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसी मैदान पर टीम ने आईपीएल के 15वें सीजन का खिताब भी जीता था।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 33 छक्के-24 चौके, हर ओवर में लगे बड़े शॉट, आखिरी 5 मिनट में धोनी की चालाकी ने जिताई सीएसके को हारी हुई बाजी

GT vs MI: पिच रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस (GT vs MI) मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन यहां अब तक तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें से गुजरात ने दो गंवाए हैं। ऐसे में जीटी अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेगी। वहीं, मैच से पहले स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी कारगर साबित होती है। हालांकि, इस पर स्पिनर्स की फिरकी गेंदों का भी जादू देखने को मिलता है। लेकिन अगर बल्लेबाज इस पिच पर टिक जाते हैं तो टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना आसान हो जाता है। अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजों के बल्ले से जमकर चौकों-छक्कों की बरसात होती है।

GT vs MI: वेदर रिपोर्ट

GT vs MI

भारत में गर्मियां दस्तक दे रही है। कई भागों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अहमदाबाद में भी गर्मी का मौसम छाया हुआ है। हालांकि, GT vs MI मैच से पहले अगर मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा। ह्यूमईडीटी 17 प्रतिशत होगी, जबकि हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चलेगी। आसमान में थोड़े बादल देखे जा सकते हैं लेकिन बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है।

GT vs MI: यहां देख सकते है ये मैच लाइव

GT vs MI की रोमांचक भिड़ंत दर्शक टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों में देख सकते हैं। टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण फ़ैंस स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम चैनल पर होगा।

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ दर्शक Jio Cinema एप पर उठा सकते हैं। यहां आप मैच फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी जबकि मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

दोनों टीमों की संभावित-XI

मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), एसए यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, एच शौकीन, सी ग्रीन, पीयूष चावला, एएस तेंदुलकर, इशान किशन (विकेटकीपर), जेपी बेहरेनडॉर्फ, जोफ्रा आर्चर।

गुजरात: ऋद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

Rohit Sharma hardik pandya GT vs MI IPL 2023 GT vs MI 2023