आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेला जाना. दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए 26 मई यानी आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में आमने-सामने होंगी. इस मैच के शुरू होने सिर्फ चंद घंटे ही बचे हैं. लेकिन इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. इस अहमदाबाद में बारिश जारी है. जिसकी वजह से मैच रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है.
GT vs MI: अहमदाबाद में हो रही है तेज बारिश
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम से फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि कुछ ही देर में मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल का क्वालिफायर-2 खेला जाना है. लेकिन इस समय अहमदाबाद में बारिश हो रही है. पिच को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है. दोनों टीमों के खिलाड़ी बारिश रूकने का इंतजार कर रहे हैं.
वहीं अंपायर भी इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं मैदान से बारिश को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि 7 बजकर 20 मिनट मैदान का दौरा किया जाएगा. जिसके बाद फैसला लिया जाएगा कि इस मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को टॉस के लिए बुलाया जाए या नहीं.
यहां देखें वीडियो -
नहीं रुकी बारिश तो गुजरात खेलेगी फाइनल
आईपीएल में लीग राउंड में यदि कोई मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाता है. लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों के लिए आईपीएल का नियम काफी अलग है. ऐसे में बहुत से क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये सवाल है कि यदि क्वालीफायर बारिश के कारण रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. आपको बता दें आईपीएल नियमों के मुताबिक क्वालीफायर राउंड रद्द होने पर लीग टेबल में अधिक पॉइन्ट्स वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी.
यह भी पढ़ें - वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय युवा टीम का ऐलान, रिंकू, यशस्वी, मुकेश और सरफराज को मिला बड़ा मौका