"भाई तू एड ही बना...", अहमदाबाद स्टेडियम में मुंबई को सपोर्ट करने पहुंचे जसप्रीत बुमराह, तो फैंस ने किया जमकर ट्रोल

Published - 25 Apr 2023, 05:31 PM

"भाई तू एड ही बना...", अहमदाबाद स्टेडियम में मुंबई को सपोर्ट करने पहुंचे जसप्रीत बुमराह, तो फैंस ने...

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। चोटिल होने के कारण वह क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। अपनी इस चोट की वजह से जस्सी इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में बुमराह के फैंस उन्हें काफ़ी मिस कर रहे हैं। इसी बीच अनुभवी गेंदबाज़ ने अपने इन प्रशंसकों को एक खास तोहफ़ा दिया है। उन्होंने 25 अप्रैल को खेले गए मुंबई इंडियंस के मैच में शिरकत की है। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखे।

जसप्रीत बुमराह बने GT vs MI मैच का हिस्सा

जसप्रीत बुमराह

मंगलवार यानी 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 35वां मुकाबला खेला गया। जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या एंड टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दरअसल, एमआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जोकि टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का है।

उन्होंने फ़ोटो साझा करते हुए फैंस को खबर दी है कि इस मैच में अपनी टीम की हौसला अफ़ज़ाई के लिए बुमराह नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “बूम-बूम बुमराह।” हाल ही में पीठ की सर्जरी होने के कारण वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं बन सके हैं। वहीं, उन्हें स्टेडियम में देख फैंस ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 22 चौके- 6 छक्के, राहुल-पांड्या ने ठोकी फिफ्टी, आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर गुजरात को दिलाई रोमांचक जीत

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

जसप्रीत बुमराह को मुकाबले में देख फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/IamAbhigya/status/1650892845879029760?s=20

Tagged:

IPL 2023 jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह GT vs MI GT vs MI 2023 Fans Trolled Jasprit Bumrah
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर