डेविड मिलर: आईपीएल 2023 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित र्शाम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने मुंबई की गेंदबाजी लाईन अप की धज्जियां उड़ा कर रख दी। इसी बीच इस पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुंबई के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने खतरनाक दिख रहे डेविड मिलर का एक आसान सा कैच छोड़ा। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का गुस्से वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जेसन बेहरनडॉर्फ ने छोड़ा डेविड मिलर का आसान सा कैच
दरअसल, पारी का 19वां ओवर चल रहा था। इस दौरान डेविड मिलर बेहद ही खतरनाक रूप अपना चुके थे। सभी गेंदबाज उनका विकेट चटकाने की कोशिश में लगे हुए थे। इसी बीच राईली मैरेडिथ ने मुंबई इंडियंस की टीम को डेविड मिलर का विकेट लेने का एक मौका दिया। लेकिन, इस मौके को लॉंग ऑफ की तरफ फिल्डिंग कर रहे तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ भुना नहीं सके।
ओवर की पांचवी गेंद पर मिलर ने एक जोरदार शॉट खेला था। जो बाउंड्री लाईन के बाहर नहीं बल्कि सीधा बेहरनडॉफ की झोली गिरा। हालांकि, वह इस कैच को पकड़ नहीं सके और टीम को इसका भुगतान एक छक्के के साथ चुकाना पड़ा। गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर छक्के में जा गिरी। उनके अलावा बाउंड्री लाईन के बाहर खड़े हुए मुंबई के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस भी उनकी इस घटिया फिल्डिंग से काफी ज्यादा शर्मिंदा हुए। जिसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
डेविड मिलर ने खेली तूफानी पारी
हार्दिक पांड्या एंड कम्पनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धाकड़ बल्लेबाजी की। साहा और हार्दिक के आउट होने के बाद शुभमन गिल, अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने विपक्षी टीम के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। मिलर ने बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदो का सामना करते हुए 46 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 209.09 का रहा। उनकी पारी की बदौलत गुजरात ने मुंबई के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा।