29 चौके-11 छक्के, T20 का धड़कन रोक देने वाला मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, 2 बूढ़े खिलाड़ियों ने मुंबई को दी मात

author-image
Mohit Kumar
New Update
GT vs MI Highlights: 29 चौके-11 छक्के, T20 का धड़कन रोक देने वाला मैच, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांस, 2 बूढ़े खिलाड़ियों ने मुंबई को दी मात

GT vs MI Highlights: उम्मीद थी कि आईपीएल 2024 में जब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI Highlights) भिड़ेंगे तो एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही, 24 मार्च की रात को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई। नए-नए कप्तानों के साथ उतरे दोनों खेमों ने सीजन के पहले ही मैच में नाखून चबा देने वाला मैच दर्शकों को दे दिया।

रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी हुई लेकिन इसके बावजूद आखिरी 4 ओवर में मुकाबले का पासा पल्टा और गुजरात टाइटंस ने नाटकीय अंदाज में 6 रन से बाजी मार ली।

GT vs MI Highlights: गुजरात - 168/6

GT vs MI Highlights: पावरप्ले - 1 से 6 ओवर || गुजरात-47/1

  • मुंबई की ओर से पहला ओवर खुद हार्दिक पंड्या लेकर आए, शुभमन और साहा ने उन्हें 1-1 चौका जड़कर 11 रन बटोरे
  • तीसरे ओवर में फिर ऋद्धिमान साहा ने हार्दिक को आड़े हाथ लिया और 2 चौके जड़ दिए।
  • जसप्रीत बुमराह को चौथे ओवर में गेंद थमाई गई उन्होंने 6वीं गेंद पर साहा(15 गेंद 19 रन) को क्लीन बोल्ड किया।

मिडल ओवर - 7 से 15 ओवर || गुजरात - 67/2

  • पीयूष चावला ने 8वें ओवर में शुभमन गिल (22 गेंद 31 रन) को अपने जाल में फंसा कर लॉंग ऑन की दिशा में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया।
  • अपना पहला मैच खेल रहे अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 11वें ओवर में पीयूष चावला के खिलाफ 2 सिक्स जड़े। इस ओवर में कुल 17 रन आए। गुजरात - 99/2
  • मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले जेराल्ड कोइट्जे ने अजमतुल्लाह ओमरजाई(11 गेंद 17 रन) को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया। ओमरजाई शॉर्ट पिच गेंद को स्क्वेर की दिशा में बाहर फेंकने में कामयाब नहीं हुए।

GT vs MI Highlights: अंतिम ओवर - 16 से 20 || गुजरात - 54/4

  • 17वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने डेविड मिलर(12) और साई सुदर्शन(45) को आउट कर गुजरात की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, बुमराह ने 4 ओवर के कोटे में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। गुजरात - 135/5
  • राहुल तेवतिया ने अपने जाने माने अंदाज में ल्यूक वुड का आईपीएल 2024 में स्वागत किया। 18वें ओवर में उन्होंने 1 छक्का और 2 चौके जड़कर कुल 19 रन बटोर लिए।
  • जेराल्ड के सामने 20वें ओवर की पहली गेंद पर ही राहुल आउट हो गए। इसके बाद आखिरी 5 गेंदों में सिर्फ 7 रन ही आ पाए और गुजरात की पारी 168 पर रुक गई।

ये भी पढ़ें - राहुल की बेवकूफी ने डुबाई लखनऊ की नाव, सैमसन ने आखिरी 4 ओवर में खेला दांव, RR ने LSG को 20 रनों से दी मात

GT vs MI Hightlights: मुंबई - 162/9

GT vs MI Highlights: पावरप्ले - 1 से 6 ओवर || मुंबई - 52/2

  • पहले ही ओवर में ईशान किशन 4 डॉट गेंदों के बाद हुए आउट।
  • आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेल रहे नमनधीर ने अजमतुल्लाह के खिलाफ तीसरे ओवर में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। हालांकि अंतिम गेंद पर LBW हो गए। उन्होंने 10 गेंदों में 20 रन बनाए।
  • रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में उमेश यादव को 1 छक्का और चौका जड़कर 10 रन बटोरे।

मिडल ओवर - 7 से 15 ओवर || मुंबई - 74/2

  • रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच 50 रन की साझेदारी सिर्फ 39 गेंदों में पूरी हुई। पूर्व कप्तान ने 27 का योगदान दिया तो ब्रेविस ने 25 रन बनाए। मुंबई - 88/2
  • 29 गेंदों में 40 रन की शानदार पारी खेलकर रोहित शर्मा आउट हुए। उन्हें 12.1 ओवर पर साई किशोर ने LBW किया।

GT vs MI Highlights: अंतिम ओवर - 16 से 20 || मुंबई - 36/7

  • रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद 13 गेंदों तक कोई बाउंड्री नहीं आई, इसके अलावा 15.3 ओवर पर तिलक वर्मा एक जीवनदान भी मिला।
  • मोहित शर्मा ने 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर ब्रेविस को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। ब्रेविस ने 38 गेंदों में 46 रन बनाए। मुंबई - 129/4
  • स्पेन्सर जॉन्सन ने 19वें ओवर में तिलक वर्मा और जेराल्ड कोइट्जे को आउट कर दिया, उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 8 रन ही दिए।
  • आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी, हार्दिक पंड्या ने पहली 2 गेंदों में छक्के-चौके के साथ 10 रन बटोरे। लेकिन फिर उमेश यादव ने अगली 2 गेंदों में 2 विकेट हासिल कर लिए।
  • अंतिम गेंद पर 8 रन बनाने की दरकार थी, ऐसे में बिना किसी नो बॉल या वाइड के उमेश यादव ने गुजरात की झोली में जीत डाल दी।

ये भी पढ़ें - “ये तुझसे ज्यादा वफादार है”, LIVE मैच में घुस आए कुत्ते ने हार्दिक पंड्या को किया इग्नोर, फैंस ने जमकर लिए मजे

Rohit Sharma hardik pandya shubman gill GT vs MI GT vs MI Highlights