"टी20 एक मजाक है...", मुंबई के खिलाफ जीत के बाद घमंड में आए हार्दिक पांड्या, दे डाला विवादित बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"टी20 एक मजाक है...", मुंबई के खिलाफ जीत के बाद घमंड में आए हार्दिक पांड्या, दे डाला विवादित बयान

25 अप्रैल को हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गत विजेता गुजरात टाइटंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस को धूल चटाई। मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में जीटी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 207 रन बनाए। इसके जवाब में रोहित शर्मा की टीम 152 रन ही बना सकी। गुजरात के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों ने ही कमाल का प्रदर्शन दिखाया। जिसकी वजह से टीम 55 रन से मैच अपने नाम कर पाई। वहीं, मैच जीत जाने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या अजीबोगरीब बयान देते दिखे।

मुंबई को मात देने के बाद हार्दिक पांड्या ने दिया अजीबोगरीब बयान

हार्दिक पांड्या

पांच बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस के सामने जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक पांड्या काफ़ी खुश नजर आए। टीम के खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन के बूते टीम ये मैच अपने नाम कर सकी। इसके बावजूद मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए वह अपनी कप्तानी की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए दिखे। उन्होंने कहा,

"हमारा लक्ष्‍य यही है कि हम परिस्थिति के ह‍िसाब से चलें, कप्‍तानी मेरे दिमाग में चलती है, हम इसमें कामयाब हो रहे हैं। जो भी कॉल लेता हूं वह मेरी और आशीष नेहरा भाई का निर्णय होता है। हमारा दिमाग बराबर चलता है। नूर को लाने का यही निर्णय था कि सूर्यकुमार, ग्रीन और डेविड का बल्‍ला तेज गेंदबाजों पर अच्‍छा चलता है और आप परिणाम देख सकते हैं। अभिनव मनोहर के लिए तो यही कहना चाहूंगा कि यह उसका हार्ड वर्क है। मैं पिछले साल से देख रहा हूं कि सपोर्ट स्‍टाफ कोशिश करता है कि वह दो घंटे तक अभ्‍यास करे।"

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 21 छक्के- 22 चौके, अभिनव-तेवतिया ने बल्ले से मचाई तबाही, तो गेंद से चमके राशिद-नूर, 55 रन से गुजरात ने दर्ज की एकतरफा जीत

टी20 क्रिकेट को लेकर हार्दिक पांड्या ने कही ये बात

IPL 2023

हार्दिक पांड्या ने आगे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने इस फॉर्मेट को फनी बताया है। पांड्या ने कहा,

"टी20 क्रिकेट का मजाकिया प्रारूप है। इसमें महज एक-दो छक्के ही मुकाबले का रुख बदल देते हैं। जिससे आपका दिमाग घूम जाता है। कप्तानी एक ऐसी चीज है जिस पर मैं अपनी इंस्टिंक्ट का समर्थन करता हूं। हम खेल को जल्दी खत्म करना चाहते थे क्योंकि हाल के कुछ मैच हमारे पक्ष में नहीं रहे।"
गौरतलब यह है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ हार्दिक पांड्या का बल्ला खामोश रहा था। 14 गेंदों पर 13 रन बनाकर वह पीयूष चावला का शिकार बने। उन्हें सूर्यकुमार यादव ने कैच आउट किया। जबकि गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने एक ही विकेट हासिल किया। उन्होंने रोहित शर्मा को गेंदबाज़ी करते हुए खुद ही कैच आउट किया। 2 ओवरों में उन्होंने 10 रन खर्च किए। इस दौरान पांड्या का इकानॉमी रेट 5 का रहा।
hardik pandya हार्दिक पांड्या GT vs MI IPL 2023 GT vs MI 2023