GT vs MI: आईपीएल 2023 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने एंड कम्पनी ने मुंबई के गेंदबाजी क्रम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। शुभमन गिल ने इस मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का 17वां अर्धशतक जमाया। उनकी बेहतरीन पारी के बूते गुजरात की टीम ने मुंबई के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने मुंबई की टीम की ने यह मुकाबला गवां दिया। गुजरात ने मुंबई की टीम को 55 रनों से हराया।
GT vs MI: गिल, मिलर और अभिनव मनोहर ने खेली आतिशी पारी
टॉस हारन के बाद गुजराट टाइटंस की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा महज 4रन बनाकर अर्जुन तेदुलकर का शिकार बने। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या महज 13 रनो बनाकर पीयुश चावला का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वह महज 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन, शुभमन गिल ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और लगातार जरूरत पड़ने पर शानदार शॉट्स खेलते रहे।
इसी बीच उन्होंने महज 30 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फिफ्टी जड़ने के बाद वह 56 रन बनाकर पवेलियन की तरफ लौटे। लेकिन, उनके जाने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजो की जमकर धुनाई की। अभिनव ने 21गेंदो का सामना करते हुए 200 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 42 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनके आउट होने के बाद मिलर ने मुंबई पर प्रहार करना जारी रखा और 46 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 209.09 का रहा। उनकी पारी बदौलत गुजरता ने निर्धारित 20 ओवरो में 207 रन बनाए।
GT vs MI: मुंबई इंडियंस के गेंदबाजो की हुई कुटाई
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। गुजरात के बल्लेबाजो ने मुंबई के बल्लेबाजी क्रम की जमकर कुटाई की। इस दौरान कोई भी गेंदबाज पिटाई से अछूता नहीं रहा। केवल अर्जुन तेंदुलकर को छोड़ दे तो कोई भी गेदंबाज ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं कर सका। उन्होंने 2 ओवर में महज 9 रन देकर ऋद्धिमान साहा का बड़ा विकेट चटकाया। वहीं इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट अनुभवी स्पिनर गेंदबाज पीयुष चावला ने लिए। इसके अलावा 1-1 विकेट राईली मैरेडिथ, जेसन बेहरनडॉर्फ और कुमार कार्तिकेय को मिले।
GT vs MI: मुंबई की टीम की शर्मनाक बल्लेबाजी
208 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत बेहद शर्मनाक रही। कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर इतने बड़े लक्ष्य का दवाब अलग ही दिखाई दे रहा था। वह क्रीज पर मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या की गेदंबाजी खेलने में संघर्ष कर रहे थे। इसी बीच वह पांड्या को अपना विकेट थमा बैठे। उनका विकेट महज 2 रन गिरा। हालांकि, इसके बाद ग्रीन ने कुछ बेहतरीन शॉट्स जरूर खेले लेकिन वह भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील कर सके और महज 33 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं ईशान किशन के बल्ले पर तो गेदं आने का ही नाम नहीं ले रही थी। ईशान (13) एक खराब शॉट खेल कर राशीद खान का शिकार बने। इसके बाद एक-एक कर सभी खिलाड़ी बिना कुछ करिश्माई पारी खेल कर आउट हो गए। सूर्यकुमार ने 23 रन और तिलक वर्मा ने 2 रन की पारी खेली। वहीं टिम डेविड बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर नूर अहमद की गेंद पर आउट हुए। मुंबई की टीम 20 ओवर में केवल 152 रन ही बना सकी और मुकाबले को हार गई।
GT vs MI: नूर अहमद और राशिद खान ने गेंद से बरपाया कहर
गुजरात के गेंदबाजो ने दूसरी पारी की शुरूआत से ही रोहित शर्मा एंड कम्पनी के ऊपर दवाब बना कर रखा हुआ था। इस दौरान हार्दिक पांड्या को सबसे ज्यादा किसी ने प्रभावित किया वह राशिद खान और युवा स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद ने किया। दोनों ने अपनी जादूई गेंदबाजी से मुंबई के खेमें मातम पसार दिया। राशिद और नूर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पूरे मैच में विपक्षी बल्लेबाजो के ऊपर कहर बरपाया। नूर ने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। वहीं उनके अलावा2-2 विकेट मोहित शर्मा और राशिद खान ने अपने नाम किए और 1 विकेट हार्दिक पांड्या को मिला। गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 55 रनो से हराया।