मुंबई से बदला लेने के लिए हर हथकंडे अपनाएंगे हार्दिक, प्लेइंग-XI में यह 2 बड़े बदलाव कर रोहित को दे सकते हैं मात

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RR vs GT: GT Playing XI: 1500 रन बनाने वाला खिलाड़ी होगा बाहर, तो 3 हफ्ते बाद लौटेगा यह स्टार, राजस्थान के खिलाफ ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग-XI

GT Playing XI vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 35वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस रोहित शर्मा की पलटन का सामना करने वाली है। 25 अप्रैल को शाम 7:30 बजे दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को मात देकर हार्दिक अपने खाते में एक और जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।

पिछले मुकाबले में जीटी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर पर धूल चटाई थी। लिहाजा, पांड्या एक बार फिर अपनी टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि मुंबई के खिलाफ़ टाइटंस की संभावित एकादश (GT Playing XI vs MI) क्या हो सकती है?

GT Playing XI vs MI: पारी का आगाज कर सकते हैं ये बल्लेबाज़

publive-image

मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ अगर गुजरात टाइटंस के ओपनिंग पेयर की बात करें तो टीम पिछले काफी समय से एक ही कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर रही है। लिहाजा, अपने घर पर खेले जाने वाले मैच में भी कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी सलामी जोड़ी में कोई बदलाव करना नहीं चाहेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 47 रन की उपयोगी पारी खेलने वाले ऋद्धिमान साहा ओपनिंग के लिए आ सकते हैं।

उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल आएंगे। हालांकि, पिछले मैच में वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे थे। लेकिन इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गिल के बल्ले से खूब रन बरसते हैं। ऐसे में उनसे एक बड़ी और अच्छी पारी की उम्मीद की जा सकती है।

GT के मध्यक्रम में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

GT Playing XI vs MI

गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो पिछले मैच में इस क्रम में कोई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था। ऐसे में इसमें एक बदलाव देखने कि मिल सकता है। दरअसल, एलएसजी के खिलाफ़ हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था। लेकिन वह महज 10 रन की पारी खेलकर ही आउट हो गए थे।

इसलिए कप्तान उनकी जगह टीम में साई सुदर्शन को शामिल कर सकते हैं। उनके अलावा इस क्रम में हार्दिक पांड्या और अभिनव मोहरे का खेलना लगभग तय है। हार्दिक ने अपने आखिरी मैच में 66 रन की पारी खेली थी। वहीं, निचले क्रम में बैटिंग के लिए राहुल तवेतिया और डेविड मिलर आ सकते हैं। इन दोनों ने इस ऑर्डर में अपने बल्ले का दमखम दिखा सबको खासा प्रभावित किया है।

GT की गेंदबाज़ी को धार देंगे ये धाकड़ खिलाड़ी

आखिर में बात करें गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ी विभाग की तो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ हार्दिक ने सात खिलाड़ियों को गेंदबाज़ी करने का मौका दिया था। जिसमें से सबसे ज्यादा किफायती नूर अहमद और मोहित शर्मा रहे थे। वहीं, मोहित ने एलएसजी की पारी के 20वें ओवर में चमत्कारी गेंदबाज़ी कर टीम को हारा हुआ मैच जीता दिया था। उन्होंने बैक टू बैक दो विकेट ले लखनऊ को बैकफुट पर डाल दिया था।

इन दोनों के अलावा राशिद खान भी गेंदबाज़ी का विकल्प होंगे। पिछले मैच में राशिद भले ही कुछ खास नहीं कर सके। लेकिन उनके काबलियत से हर कोई वाकिफ है। वह फिलहाल इकलौते ऐसे गेंदबाज़ लिए हैं जिन्होंने हैट्रिक अपने नाम की है।  खुद कप्तान भी तेज़ गेंदबाज़ी करने का दमखम रखते हैं।

मुंबई के खिलाफ़ GT की संभावित प्लेइंग-XI

GT Playing XI vs MI

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

GT vs MI 2023 IPL 2023 GT vs MI