आGT vs MI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और गत विजेता गुजरात टाइटंस आमने-सामने है। एक ओर जीटी ये मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर जाने की कोशिश करेगी, जबकि एमआई पिछले मुकाबले में मिली करारी हार को भूलने की राह ढूंढेगी। मैच की शुरुआत मुंबई के टॉस जीतकर (GT vs MI Toss) पहले गेंदबाज़ी के फ़ैसले के साथ हुई है।
GT vs MI: टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी गेंदबाजी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 की 35वीं भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। अब से कुछ ही देर में इस मैच की पहली गेंद डाली। लेकिन इससे पहले जब जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्याऔर एमआई के कैप्टन रोहित शर्मा को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया। जिसके बाद हार्दिक ने टॉस का सिक्का उछाला और वो गिरा MI के पक्ष में। ऐसे में टॉस जीतकर शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।
इस सीजन दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे का आमना-सामना कर रही हैं। इसलिए दोनों ही इस मैच को अपने नाम करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगी। प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई इंडियंस में दो बदलाव देखने को मिले हैं। जोफ्रा आर्चर की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए रिले मेरेडिथ ने उन्हें रिप्लेस किया है। कुमार कार्तिकेय को ऋतिक शौकीन की जगह शामिल किया है। जबकि टाइटंस की टीम अपनी पिछली एकादश के साथ ही मैदान पर उतरी।
GT vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग -XI
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, राइली मेरेडिथ, जेसन बेहरनडॉर्फ।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच