मुबंई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच बीती रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. मोज़बान टीम ने मुकाबले को 55 रन से अपने नाम कर लिया. गुजरात ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया औक अंक तालिका में 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई. गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ 152 रन ही बना सके. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली वहीं युवा बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर (Abhinav Monohar) ने काफी प्रभावित किया जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. जिसके बाद अभिनव मनोहर ने गुजरात की जमकर तारीफ की है.
200 के स्ट्राइक रेट से बनाया रन
दरअसल शुभमन की शानदार पारी के बाद डेविड मिलर और अभिनव मनोहर ने मोर्चा संभाला. मनोहर ने प्रभावशाली पारी खेली ओर 21 गेंद का सामना करते हुए 42 रन ठोक दिए. इस पारी में 3 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके शामिल थे. उन्होंने गुजरात को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उनकी शानादरा पारी को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद मनोहर ने गुजरात टीम को लेकर बड़ी बात कही है.
मुझमें बहुत आत्मविश्वास है-Abhinav Manohar
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद अभिनव मनोहर ने कहा,
"गुजरात टीम में होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इस टीम में आप नेट अभ्यास में अपनी मर्ज़ी के अनुकूल बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, मैं नेट में काफी अधिक बल्लेबाज़ी करता हूं और इसलिए मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी नहीं है. मुझे बल्लेबाज़ी करने का अधिक अवसर मिला है. छोटी उम्र से ही ऐसा करना और बड़े मंच पर प्रदर्शन करना सपने जैसा लगता है."
गुजरात ने दर्ज की पांचवी जीत
डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस इस बार शानदार लय में दिख रही है. अब तक खेले गए कुल 7 मुकाबले में गुजरात ने 5 मैच अपने नाम कर लिया है और सीएसके के साथ बराबरी कर चुकी है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 34 गेंद में 56 रन बनाए. इस पारी में 1 छक्का और 7 चौके शामिल थे. डेविड मिलर ने 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाए. वहीं राहुल तेवतिया ने 5 गेंद में नाबाद 20 रन ठोक दिए.
यह भी पढ़ें: VIDEO: जेसन की गलती पूरी मुंबई को पड़ी भारी, मिलर का छोड़ा लड्डू सा कैच, तो भड़के रोहित शर्मा ने लगाई फटकार