GT vs LSG : इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर, मैच से पहले यहां जाने धाकड़ बैटल
Published - 21 May 2025, 10:14 PM | Updated - 21 May 2025, 10:15 PM

Table of Contents
GT vs LSG : आईपीएल 2025 के 64वें मैच में इंडियन गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच गुरुवार 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच दोनों टीमों को प्लेऑफ के हिसाब से कोई मायने नहीं रखता है.
क्योंकि, गुजरात का प्लेऑफ का टिकट मिल चुका है और लखनऊ का बोरिया बिस्तर बंध चुका है. लेकिन, ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट देना चाहेंगे. चलिए इस मैच से पहले आपको 3 बैटल्स के बारे में बताते हैं जिन प्लेयर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है ?
GT vs LSG : इन प्लेयर्स के बीच देखने को मिल सकती है कड़ी टक्कर
1. साई सुदर्शन बनाम आवेश खान

गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले रे रन बह रहे हैं. सुदर्शन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए और पहले स्थान पर है. उन्होंने 12 पारियों में 156.99 के तूफानी स्ट्राइक रेट की मदद से सबसे अधिक 617 बनाए हैं. जबकि गुजरात के खिलाफ साई को रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
क्योंकि, उनके सामने बाएं हाथ तेज गेंद बाद आवेश खान होंगे. आईपीएल में उन्होंने बल्लेबाजों काफी परेशान किया है. काफी चतुराई से बॉलिंग करते हैं बल्लेबाजों को अपने प्लान में फंसाने में माहिर है. ऐसे में आवेश खान की वजर शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन के विकेट पर होगी.
2. मिशेल मार्श बनाम मोहम्मद सिराज
मिशेल मार्श ने लखनऊ (GT vs LSG) के अभी पारी की शुरुआत करते हुए आक्रमक शुरुआत दिलाई है. पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रन बनाने में माहिर है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श जो आक्रामक अर्धशतक के बाद वापसी कर रहे हैं. लेकिन, गुरुवार को जीटी के खिलाफ उसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.
मगर, उनका सामना तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से हो सकता है. उनके पास स्विंग कराने की कला है और अपनी गति से परेशान कर सकते हैं. सिराज ने डीसी के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी और इस समय वह जिस अच्छी लय में हैं.
3. निकोलस पूरन बनाम राशिद खान
लखनऊ की टीम (GT vs LSG) ने अपने प्रदर्शन से भले ही निराश किया हो. लेकिन, बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने पूरे सीजन बल्ले से कमाल की पारियां खेली है. उन्होंने नाजूक स्थिति में टीम को रन बनाकर दिए हैं. बता दें कि पूरन ने 12 मैचों में 41 की औसत से 455 रन बनाए हैं. लेकिन, पूरन स्पिनर के खिलाफ फंसते हैं. ऐसे में करामात राशिद खान निकोलस पूरन को अपने जाल में फंसा सकते हैं.
बता दें कि राशिद ने 12 मैचों में भले ही 8 विकेट लिए हो. मगर उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 9 इकॉनॉमी से रन दिए ऐसे में राशिद खान के सामने चौका-।छक्का लगाने के लिए निकोलस पूरन तरस सकते हैं.
Tagged:
GT vs LSG