GT vs LSG: राहुल तेवतिया के 'तेवर' के आगे झुका लखनऊ, 5 विकेट से गुजरात ने दर्ज की IPL की पहली जीत

author-image
Mohit Kumar
New Update
गली क्रिकेट खेलने वाले राहुल तेवतिया को आज मिल रही है 9 करोड़ की सैलरी, यहां पढ़िए स्ट्रगल की पूरी कहानी

GT vs LSG: आईपीएल 2022 के 5वें मुकाबले में आज लीग में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। गुजरात के कप्तान हार्दिक पाण्ड्या ने मैच से पहले लखनऊ को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। शुरुआती ओवर में लड़खड़ाने के बाद दीपक हूडा और आयुष बदोनी की अर्धशतकीय पारियों की बदोलत लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। लिहाजा गुजरात को आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच जीतने के लिए 159 रन बनाने थे। जिसे टाइटंस ने 5 विकेट के गंवाते हुए 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

दीपक-आयुष की जोड़ी ने LSG को 158 तक पहुंचाया

लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए आईपीएल 2022 के सफर की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही है। मैच की पहली गेंद पर ही टीम के कप्तान के. एल राहुल मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद सिर्फ 30 रन के स्कोर पर लखनऊ के 4 बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक(7), एविन लूइस(10) और मनीष पांडे(6) पवेलियन लौट चुके थे। इस वक्त तक ऐसा लग रहा था मानो लखनऊ की टीम 100 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। क्योंकि गुजरात के मोहम्मद शमी अपनी चरम लय में नजर आ रहे थे।

लेकिन इसके बाद दीपक हूडा(55) ने शुरुआत में समझ बूझ से बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर अपनी आंखे जमाने के बाद मैदान के चारों ओर आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था। उनका साथ देने के लिए युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी(54) ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई जिसने लखनऊ को 158 रन के सम्मान जनक स्कोर पर पहुंचाया।

GT vs LSG मैच में मोहम्मद शमी ने झटके 3 विकेट

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 के पहले मैच में टीम के गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला हुआ था जिसकी अगुवाई तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कर रहे थे। मैच की पहली गेंद पर ही विरोधी टीम के कप्तान को आउट कर शमी ने अपनी टीम में ऊर्जा का संचार कर दिया था। मोहम्मद शमी ने अपनी कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।

इसका नतीजा ये रहा की दूसरे छोर से गेंदबाजी करने आए वरुण आरोन ने भी लखनऊ के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। हालांकि वरुण ने 45 रन खर्च किए, लेकिन उन्होंने आयुष बदोनी और एविन लूइस का विकेट भी हासिल किया। वहीं गुजरात के उपकप्तान राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट चटकाया।

हार्दिक-वेड ने गुजरात की पारी को संभाला

लखनऊ के द्वारा दिए गए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की पारी भी शुरुआती झटकों के बाद संभली थी। सिर्फ 15 रन के स्कोर पर टीम के 2 बल्लेबाज पवेलियन का रास्ता नाप चुके थे। दुशमंता चमीरा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए शुभमन गिल(0) और नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर(4) का विकेट हासिल कर GT vs LSG मैच के दौरान मैदान में कोहराम मचा दिया था। लेकिन इसके बाद हार्दिक पाण्ड्या(33) और मैथ्यू वेड(30) की जोड़ी ने 48 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को एक बेहतर स्थिती में ला खड़ा कर दिया था।

मिलर-तेवतिया ने GT को जीत की दहलीज पर खड़ा किया

लेकिन 11वें ओवर में हार्दिक अपने ही भाई क्रूणाल की गेंद पर कैच आउट हुए और इसके बाद 12 वें ओवर की 5वीं गेंद पर मैथ्यू वेड को दीपक हूडा ने क्लीन बोल्ड कर दिया था। मैच के इस मोड़ में लखनऊ सुपर जाइनट्स गुजरात पर हावी होती नजर आ रही थी। लेकिन इसी बीच डेविड मिलर(30) और राहुल तेवतिया(40) ने 34 गेंदों में 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया था। इसी बीच मैच में एक और ट्विस्ट आया जब मिलर 138 के टीम के स्कोर पर आउट हुए।

इस समय गुजरात के लिए जीत का रास्ता मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन क्रीज पर आए अभिनव मनोहर ने आखिरी ओवर में आवेश खान के खिलाफ लगतार 2 चौके लगाकर मैच का पलड़ा अपनी टीम की ओर झुका दिया। इसके बाद राहुल तेवतिया ने जीत का चौका लगाकर टीम 158 रनों के पार पहुंचाया। इस लिहाज से गुजरात ने GT vs LSG इस रोमांचक मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की है।

GT vs LSG Match IPl 2022 GT vs LSG IPL 2022 GT vs LSG Latest GT vs LSG Latest Update GT vs LSG GT vs LSG 2022 GT vs LSG Results Update