GT VS LSG: टॉस जीत कर क्रुणाल पांड्या ने चुनी गेंदबाजी, भाई के खिलाफ प्लेइंग-XI में दी इस खतरनाक खिलाड़ी को एंट्री

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
GT VS LSG: टॉस जीत कर क्रुणाल पांड्या ने चुनी गेंदबाजी, भाई के खिलाफ प्लेइंग-XI में दी इस खतरनाक खिलाड़ी को एंट्री

GT VS LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान क्रुणाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि लखनऊ के नियमित कप्तान चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उनकी वजह से टीम की कमान क्रुणाल पांड्या के हाथ में है. लखनऊ ने टॉस जीता और क्रुणाल ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करने में उनकी टीम काफी बेहतर कर सकती है. इसके अलावा बता दें कि डी कॉक लखनऊ लौट चुके हैं। इस सीजन में यह उनका पहला मैच होगा।

GT VS LSG: गुजरात को आज तक नहीं हरा सका लखनऊ

आईपीएल में अब तक लखनऊ की टीम गुजरात को एक बार भी नहीं हरा पाई है। लखनऊ की बात करें तो टूर्नामेंट की शुरुआत टीम के लिए काफी अच्छी रही। लखनऊ फिलहाल 11 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। केएल राहुल के चोटिल होने से लखनऊ को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल की चोट गंभीर है और वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। राहुल की जगह अब टीम ने उनके साथ करुण नायर को शामिल किया है. आज के मैच में करुण नायर को खेलने का मौका मिल सकता है.

GT VS LSG: गुजरात टाइटन्स शुरू से ही लय में आ रही है नजर

वहीं, पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर है। गुजरात की टीम अब तक 14 अंक हासिल करने में सफल रही है। अगर गुजरात आज लखनऊ को हराने में कामयाब हो जाता है तो प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की हो जाएगी. इसके बाद गुजरात को पहले और दूसरे नंबर की पोजीशन हासिल करने की जद्दोजहद होगी।
गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण शानदार फॉर्म में है। मोहम्मद शमी शुरुआती ओवरों में न सिर्फ विकेट हासिल कर रहे हैं बल्कि रन भी खर्च नहीं कर रहे हैं. राशिद खान ने भी पिछले मैच में विपक्षी टीम की कमर तोड़कर फिर साबित कर दिया कि क्यों इस फॉर्मेट में उनका मुकाबला करने वाला कोई नहीं है.

GT VS LSG: बतौर कप्तान पहली बार आमने-सामने पंड्या ब्रदर्स
बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो भाई अपनी-अपनी टीम की कमान संभालने के लिए आमने-सामने खड़े हैं. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह दुनिया की किसी भी टी20 लीग में संभवत  तरह का पहला मैच होगा।

GT VS LSG: ऐसी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (c), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (wk), स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान