GT vs LSG: आईपीएल 2023 का आधा सफर खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बेहद बुरी खबर सामने आई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ खेले गए मुकाबले में चोटिल हो जाने की वजह से केएल राहुल अभियान से बाहर हो चुके हैं। वह अब आईपीएल के शेष मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, लखनऊ को अपने अगले मैच में गुजरात टाइटंस का सामना करना है। लेकिन राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तान क्रुणाल पंड्या के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारना चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि GT vs LSG मुकाबले में किस खिलाड़ी को केएल की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है?
GT vs LSG: सलामी जोड़ी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ खेले जाने मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका लगा है। बीते दिन आई रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं। जिसकी वजह से टीम की बल्लेबाज़ी काफ़ी कमजोर नजर आ रही है। इसलिए मनन वोहरा को बैटिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है। वह गुजरात के साथ होने वाले मुकाबले में ओपनिंग कर सकते हैं। उनका साथ देने के लिए काइल मेयर्स आएंगे। जिन्होंने अब तक अपने बल्ले से कई प्रभावशाली पारियां खेली है।
यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने
मध्यक्रम में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
मिडिल ओवर्स में लखनऊ के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए करन शर्मा आ सकते हैं। उन्होंने इस सीजन एक ही मुकाबला खेला है। लेकिन राहुल के बाहर हो जाने की वजह से उन्हें गुजरात के सामने मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है। क्रुणाल पांड्या का चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना तय है। पांड्या ने अब तक के खेले गए 10 मुकाबलों में 122 रन बनाए हैं। अपने बल्ले से गेंदबाज़ों पर कहर बरपाने वाले मार्कस स्टोइनिस पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरेंगे। उन्होंने 10 मैच खेलते हुए 235 रन बनाए। इनके अलावा निचले क्रम में निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा दिखाई दे सकते हैं। निकोलस के बल्ले से 245 रन निकले हैं। जबकि दीपक के खाते में कुछ खास रन दर्ज नहीं हैं।
गेंदबाज़ी करते नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ी लाइन-अप की बात करें तो टीम इस विभाग में गजब की नजर आई है। इस बीच स्पिनर्स ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। जहां रवि बिश्नोई कारगर साबित हुए हैं, तो अमित मिश्रा और नवीन उल हक बल्लेबाज़ों को रन बनाने से रोकते हुए दिखे। इनके अलावा क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टॉइनिस, कृष्णप्पा गौथम और मोहसीन खान भी रनों पर लगाम लगाने में सफल रहे हैं। ऐसे में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ों के खिलाफ़ इन गेंदबाज़ों का गेंदबाज़ी करना लगभग तय है।
लखनऊ की संभावित प्लेइंग-XI
मनन वोहरा, काइल मेयर्स, करन शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।