GT vs LSG: इन फॉर्म गुजरात पर भारी पड़ेंगे लखनवी नवाब, या जीतकर बचाएंगे सम्मान, एक क्लिक में जानिए सारी जानकारी

Published - 21 May 2025, 05:16 PM | Updated - 21 May 2025, 05:21 PM

GT vs LSG

GT vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। गिल की कप्तानी वाली जीटी का प्रदर्शन मौजूदा आईपीएल सत्र में काफी शानदार रहा है। अंक तालिका के पहले पायदान पर काबिज गुजरात ने पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन उनकी नजर इस मैच को जीत पहले पायदान पर बने रहने की रहेगी तो दूसरी तरफ लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत चाहेंगे कि वह जीटी (GT vs LSG) को अहमदाबाद में हराकर दो अंक हासिल कर सके। चलिए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले GT vs LSG मुकाबला कैसा रहने वाला है।

साख की लड़ाई के लिए उतरेगी लखनऊ

GT Vs LSG

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) ने आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की थी, लेकिन वह अपनी इस लय को आगामी मुकाबलों में बचाने में असफल रहे। मिचेल मार्श, एडन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे टॉप 3 धुरंधर बल्लेबाज होने के बावजूद टीम लगातार संघर्ष कर रही है, जिसका मुख्य कारण खुद कप्तान पंत का फॉर्म है। दरअसल, पंत मध्यक्रम में लगातार रन बनाने के लिए जुझ रहे हैं, जिसका असर अन्य बल्लेबाजों पर भी दिख रहा है। वहीं, अब गुजरात के सामने लखनऊ (GT vs LSG) की यह लड़ाई साख बचाने पर होगी क्योंकि वह बिल्कुल भी यह मुकाबला हारना नहीं चाहेंगे।

:GT vs LSG: में हेड टू हेड में कौन आगे?

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) ने अपने अभियान की शुरुआत साल 2022 में की थी। इसके बाद से गुजरात एक बार खिताब जीत चुकी है तो एक बार फाइनल खेल चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार बेसब्री से कर रही है। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें गुजरात का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है। लखनऊ और गुजरात के बीच अब तक 6 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 4 बार गुजरात (GT vs LSG) ने बाजी मारी है तो 2 बार लखनऊ को जीत मिली है। वहीं, पिछले पांच बार के रिकॉर्ड में गुजरात ने 3 मैच जीते हैं तो 2 बार लखनऊ विजयी रहा है। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि लखनऊ इस रिकॉर्ड को बदलने में कामयाब रहती है या फिर नहीं।

इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

शुभमन बनाम शार्दुल ठाकुर

गुजरात टाइटंस (GT vs LSG) के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला आईपीएल 2025 में आग की तरह बरस रहा है। कप्तान गिल अभी तक आईपीएल 2025 में 155.69 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 601 रन बना चुके हैं। वहीं, गिल चाहेंगे कि वह लखनऊ के खिलाफ भी अपना यह फॉर्म जारी रखें तो रनों का अंबार लगा दें, लेकिन इस मैच में उनके सामने सबसे बड़ी मुसीबत शार्दुल ठाकुर बन सकते हैं। ठाकुर ने गिल को आईपीएल में काफी परेशान किया है, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईपीएल में गिल ने शार्दुल की 45 गेंदों पर 113.33 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 51 रन बनाए हैं और इस दौरान दो बार अपना विकेट गंवाया है।

कप्तान पंत को चुनौती देंगे राशिद

लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के कप्तान ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 का सीजन उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत गया है। इस सत्र में पंत ने बल्ले से महज 11 पारियों में 135 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 7 बार दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके हैं। हालांकि, लखनऊ के सामने पंत यकीनन बड़ी पारी खेलने की उम्मीद करेंगे, लेकिन उनके सामने अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। राशिद ने पंत को आईपीएल में अब तक कुल 93 गेंदों डाली हैं, जिसपर उन्होंने 120.43 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 112 रन बनाए हैं। इस दौरान दो बार पंत ने अपना विकेट भी गंवाया है। अब अगर अहमदाबाद में लखनऊ को जीत हासिल करनी है तो ऐसे में कप्तान पंत का बल्ला बोलना काफी जरूरी होगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, अरशद खान, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: साईं सुदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, अवेश खान, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, विलियम ओ'रूर्के।

इम्पैक्ट प्लेयर: शार्दुल ठाकुर

ये भी पढ़ें- IPL 2025 भी नहीं दिला पाया टीम इंडिया में इन 3 खिलाड़ियों को वापसी, अब तो संन्यास ही लेना बन गया है मजबूरी!

ये भी पढ़ें- Jitesh Sharma ने IPL 2025 के बीच किया बड़ा खुलासा, बोले- इस बार मैं इमोशन के साथ खेल रहा हूं

Tagged:

GT vs LSG Preview IPL 2025 GT vs LSG INDIAN PREMIER LEAGUE lucknow super giants Gujarat Titans
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.