GT vs LSG Head to head : इस सीजन मिली हार हिसाब चुकता करना चाहेगी गुजरात या लखनऊ का रहेगा दबदबा कायम, जहां जाने हेड टू हेड
Published - 21 May 2025, 07:08 PM | Updated - 21 May 2025, 07:09 PM

Table of Contents
GT vs LSG Head to head : अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटन्स (GT) 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के मैच नंबर 64 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ेगी. यह LSG के लिए एक डेड रबर गेम होगा. क्योंकि वो पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
दूसरी ओ यह GT के लिए महत्वपूर्ण गेम होगा जो लीग के अंत में अंक तालिका में शीर्ष पर रहना चाहती है. चलिए इस मैच (GT vs LSG Head to head ) से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड पर एक नजर डाले लेते हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी है ?
GT vs LSG Head to head : इस सीजन मिली हार हिसाब चुकता करना चाहेगी गुजरात

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 64वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG Head to head) के बीच खेला जाएगा. यहा मैट 22 मई अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेगी. बता दें कि इस मैच से पहले दोनों टीमों का आईपीएल के 26वें मैच में आमना-सामना हुआ था.
जिसमें गुजरात की टीम ने लखनऊ अपने घर में 6 विकेट से हरा दिया था. अब GT की बारी है कि उनके होम ग्राउंड पर खेलेगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत इस सीजन जीत की लय को बरकरार रखते हैं या फिर गिल इस सीजन मिली हार का हिसाब-किताब चुकता करते हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े, किस टीम का पलड़ा है भारी ?
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत के सफर करती दिखी. वहीं आईपीएल के इतिहास में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का 6 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 4 बार गुजरात (GT vs LSG Head to head) ने बाजी मारी है तो 2 बार लखनऊ को जीत मिली है.
पिछले 2 सीजन से लखनऊ हावी रही है
गुजरात टाइटन्स (GT vs LSG Head to head) की टीम भले ही इस सीजन में क्वालिफाई कर गई हो. लेकिन, पिछले 2 सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीटी पर हावी रही है. इस साल 1 जीत मिली. जबकि पिछले साल गुजरात को 1 मैच में धूल चटाई थी. बता दें कि गुजरात को साल 4 मिली है वो साल 2023, 2024 में आई थी.
Tagged:
GT vs LSG Head to head GT vs LSG IPL 2025