अपने ही भाई पर रहम नहीं दिखाएंगे हार्दिक, इस प्लेइंग-XI के साथ लखनऊ को देंगे मात

Published - 10 May 2023, 07:31 PM

अपने ही भाई पर रहम नहीं दिखाएंगे हार्दिक, इस प्लेइंग-XI के साथ लखनऊ को देंगे मात

GT Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मौजूदा सीजन में भी गत विजेता टीम शानदार लय में नजर आ रही है. गुजरात आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में जगह बनाने से बस कुछ ही कदम दूर हैं. गुजरात ने नेअपने पिछले मुकाबले राजस्थान को 9 विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं अगला मैच में अहमदाबाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जाना है. चलिए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि LSG के खिलाफ GT की प्लेइंग-11 कैसी होगी?

गिल और साहा कर सकते हैं पारी की शुरूआत

सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की ओर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज साहा का मानना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल जब दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनके लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.

पिछले मुकाबले में गिल और साहा ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआक दिलाई थी. ऋद्धिमान साहा ने राजस्थान के खिलाफ नोट आउट रहते हुए 34 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली थी. जबकि गिल 36 रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि, उनका बल्ला अब तक खामोश ही रहा है. ऐसे में इस मुताहले में यह दोनों खिलाड़ी लखनऊ के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं.

ये खिलाड़ी मध्य क्रम में निभा सकते हैं अहम रोल

गुजरात टाइटंस के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो तीसरी नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए खुद हार्दिक पांड्या आएंगे. वह पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान के खिलाफ इस क्रम में बैटिंग करते हुए नजर आए थे. केकेआर के खिलाउ पांड्या भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके थे लेकिन उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मुश्किल कड़ी में 39 रनों की नम पारी खेली थी.

वहीं चौथे नंबर पर विजय शंकर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरेंगे. पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ उन्होंने महफ़िल लूटने के साथ-साथ टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 24 गेंदों में 54 रनों की नाबाद पारी खेली थी.पांचवें नंबर पर कप्तान अभिनव मनोहर को भेज सकते हैं। मनोहर की हीटिंग पावर से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. इनके अलावा निचले क्रम में मोर्चा राशिद खान और डेविड मिलर संभाल सकते हैं. जोकि मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

GT Playing XI: बालिंग यूनिट

गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी की बात करें तो इस टीम की बालिंग यूनिट काफी मजबूत नजर आती हैं क्योंकिराशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल जैसे घातक गेंदबाज हैं. जो दूसकी टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.कप्तान इन खिलाड़ियों को GT Playing XI की प्लेइंग-11 में शामिल कर सकते हैं. हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और राहुल तिवेतया भी गेंदबाज़ी करने के लिए सक्षम हैं.जबकि दूसरी हार्दिक पाड्याको भी गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता हैं.अगर टीम के स्पिन विभाग की बात करें तो इसमें राशिद और राहुल अगम भूमिका निभा सकते हैं.

GT की संभावित प्लेइंग-XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल