गंभीर की इस बेवकूफी के कारण लखनऊ को मिली शर्मनाक हार, गिल-साहा की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने गुजरात को दिलाया प्लेऑफ़ का टिकट

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
गंभीर की इस बेवकूफी के कारण लखनऊ को मिली शर्मनाक हार, गिल-साहा की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने गुजरात को दिलाया प्लेऑफ़ का टिकट

आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम कमान हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या के हाथ में सौपी गई। क्रुणाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के बल्लेबाजी क्रम ने लखनऊ के गेंदबाजी आक्रामण की धज्जिया उड़ा कर रख दी। हार्दिक पांड्या एड कम्पनी ने गेंदबाजो की कुटाई करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में लखनऊ के सामने 228 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था। जवाब में इस पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की इस मुकाबले में केवल 171 रन हीं बना सके। गुजरात की टीम ने इस मुकाबले में लखनऊ को 56 रनों से हराया।

साहा और गिल की विस्फोटक बल्लेबाजी

टॉस हारने के बाद गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। हर बार की तरह इस बार भी शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पारी की शुरूआत की। उन्होंने पावरप्ले में ही लखनऊ के गेंदबाजो पर प्रहार करना शुरू कर दिया था। वहीं इस मुकाबले में विपक्षी टीम को साहा का रौंद्र रूप देखने को मिला। साहा ने शुरू के 6 ओवर में ही तबाड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदो में अपना अर्धशतक जमाया। पहले विकेट के लिए गिल और साहा के बीच 142 रनों की बड़ी साझेदारी हुई।

हालांकि, साहा आवेश खान के ओवरमें छक्का लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां दिया। उन्होंने आुट होने से पहले 81 रनों की आतिशी पारी खेली। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभालते हुए 15 गेंदो में 25 रनों की पारी खेली। लेकिन, वो पारी के 16वें ओवर में कैच आउट हो गए। हार्दिक के आउट होने के बाद भी शुभमन ने पारी को तेजी देने जारी रखा और मिलर के साथ मिलकर उन्होंने टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवरो में 227 रन तक पहुंचाया। वहीं गिल अपने शतक से केवल 6 रन दूर रह गए और नाबाद 94 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

लखनऊ के गेंदबाजी क्रम की हुई कुटाई

इस मुकाबले में लखनऊ के गेंदबाजो ने कल्पना भी नहीं की होगी कि साहा और गिल उनकी जमकर सुताई करने  वाले है। गिल और साहा एक अलग इरादे लेकर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। उन्होंने इस दौरान काफी लंब समय के बाद टीम में मुकाबले खेलने आए मोहसिन खान की बख्खियां उधेड़ कर रख दी। मोहसिन खान ने केवल 3 ओवर गेंदबाजी की और 14 की खराब इकॉनोमी रेट से रन लुटाते हुए 42 रन खर्च किए। हालांकि, इस दौरान 1 विकेट उन्हें जरूर मिला।

उनके अलावा यश ठाकुर इस मुकाबले में सबसे ज्यादा महेंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 48 रन खर्च की। कुल मिलाकर इस टीम के सभी गेंदबाजो की बिन गिनती के धुनाई हुई। वहीं एक विकेट आवेश खान को भी मिला।

मायर्स और डी कॉक ने किया कमाल का पलटवार

गुजरात की टीम ने 228 रनों को पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतर काइल मायर्स और क्विंटन डी कॉक ने दमदार शुरूआत दिलाई। मायर्स भी इस मुकाबले में आक्रामक तेवर लेकर क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने इस मैच में गुजरात की टीम के गेंदबाजो पर शानदार बाउंस बैक किया। मायर्स ने पावरप्ले में हार्दिक पांड्या और शमी की पिटाई की। उन्होंने महज 32 गेंदो का सामना करते हुए 48 रनों की गजब की पारी खेली। उन्होंने डी कॉक के साथ मिल कर पहले विकेट के लिए 88 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद मायर्स मोहित शर्मा के नौवे ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे।

राशिद खान ने हवा में उड़ कर उनका लाजवाब कैच लपका। हालांकि, इसके बाद डी कॉक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन, गौतम गंभी र दीपक हुड्डा को पहले पायदान पर भेज कर अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली। हुड्डा 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रनों का दवाब कॉक पर इतना बढ़ गया कि वो 70 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जाने के बाद पूरन भी कुछ कमाल नहीं कर सके और वो 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं स्टोयनिस 4 रन का योगदान दिया। गुजरात ने लखनऊ की टीम को 56 रनो ंसे मात दी।

गौतम गंभीर की बेवकूफी से हारी लखनऊ की टीम

काइल मायर्स और डी कॉक ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, 48 रन बनाकर मायर्स कैच आउट हो गए थे। लेकिन, यही समय था जब अच्छे मोमेटम को जीत में तब्दील करने का लेकिन, गंभीर की एक छोटी सी गलती ने टीम को हार की कगार पर खड़ा कर दिया। गंभीर ने पूरन को पहले पायदान पर नहीं भेज कर खराब फॉर्म से जूझ रहे दीपक हुड्डा को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। इस दौरान उन्होंने डी कॉक भी मनोबल धीमा कर दिया था। दीपक ने 11 गेंदो में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गंभीर की इस बेवकूफी का खामियाजा टीम को हार कर चुकाना पड़ा। गुजरात ने लखनऊ की टीम 56 रनों से हराया।