GT vs LSG: दीपक-क्रूणाल बने लखनऊ की प्लेइंग-XI का हिस्सा, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए जमकर मजे

Published - 28 Mar 2022, 02:32 PM

GT vs LSG - Deepka Hooda Krunal Pandya

GT vs LSG: आईपीएल 2022 में आज यानी सोमवार को सीजन का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में लीग के साथ पहली बार जुड़ी दोनों टीम लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने हैं। लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है जबकि गुजरात की कमान संभालते हुए हार्दिक पांड्या नजर आने वाले हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कुछ देर पहले दोनों कप्तान टॉस के लिए जहां सिक्का हार्दिक पाण्ड्या के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

GT vs LSG मैच में एक साथ खेल रहे हैं दीपक-क्रूणाल

इन दोनों नई नवेली टीमों को मैदान में खेलते हुए देखने की दर्शकों की बेताबी खत्म होने वाली है। आईपीएल 2022 ऑक्शन दोनों ही टीमों के लिए बेहद अच्छा गुजरा था। लेकिन एक वाक्य जिसने लखनऊ की टीम को लेकर चर्चा का बाजार गरम कर दिया था, वो था कि इस टीम ने 2 दुश्मन खिलाड़ियों को एक साथ टीम में शामिल कर लिया था। वो थे दीपक हुड्डा और क्रुणाल पाण्ड्या। अब दीपक हूडा और क्रूणाल पाण्ड्या GT vs LSG मैच में साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग बेहद फनी रिएक्शन दे रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान।

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी

दीपक-क्रूणाल को लेकर सोशल मीडिय यूजर्स ने लिए मजे

https://twitter.com/Vicky43827497/status/1508439501500448769?s=20&t=_1ezaOtolkh8LTp1omulow

https://twitter.com/Vinothkumar0810/status/1508440010487644174?s=20&t=_1ezaOtolkh8LTp1omulow

Tagged:

IPL 2022 Latest deepak hooda GT vs LSG IPL 2022 GT vs LSG GT vs LSG Latest Update GT vs LSG Latest