GT Vs KKR: इन दिनों देश में दुनिया की सबसे बड़ी लीग कहे जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की चर्चा खूब जोरो-शोरों से हो रही है. बीते रविवार को आईपीएल के 15वें सीजन की खिताब अपने नाम करने वाले गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस बेहतरीन मुकाबले में केकेआर ने गुजरात को तीन विकेट से शिकस्त दे दी. इस जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे. जिन्होंने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े और कोलकाता को हारा हुआ मैच जिताया. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यश दयाल (Yash Dayal) से हुई उनकी प्राइवेट चैट सुर्खियों में है.
रिंकू सिंह के साथ वायरल हुई यश दयाल की चैट
नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता ने अब तक अपने तीन मुकाबले खेले हैं. पहले मैच में केकेआर को हार स्वीकार करना पड़ा था. हालांकि, अपने दूसरे मैच में वापसी की और आरसीबी को हराकर इस सीजन का खाता खोला था. इसके बाद तीसरे मैच में रिंकू सिंह की बदौलत टीम ने शानदार जीत दर्ज की. इस जबरदस्त विजय के बाद रिंकू ने एक पोस्ट शेयर की. जिस पर गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी यश दयाल ने भी कमेंट किया था. रविवार को हुए गुजरात और कोलकाता के शानदार मैच के बाद यश दयाल के साथ हुई रिंकू की चैट काफी तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल यह मामला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद की है जब रिंकू ने आरसीबी के खिलाफ 33 गेंदों में 46 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि, "यादगार जीत. हमारे प्रशंसकों को भारी संख्या में आने और हमारा समर्थन करने के लिए विशेष धन्यवाद."
इस पोस्ट पर तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) ने कमेंट करते हुए लिखा था, “बड़ा खिलाड़ी भाई”. रिंकू ने अपने पोस्ट में यश दयाल के कमेंट का जवाब देते हुए भाई लिखकर इमोजी शेयर की थी. जो अब गुजरात की हार के बाद सुर्खियों में बनी हुई है.
गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया था फैसला
बीते दिनों गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबलें में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद गुजरात ने 20 ओवर में कुल 204 रन बनाए थे. गुजरात के तरफ से विजय शंकर ने 24 गेंदों में 63 रन की नाबाद पारी खेली थी तो वहीं साईं सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की शानदार पारी खेली थी.
गुजरात से मुकाबला करने उतरी कोलकाता ने शुरुआत तो अच्छा किया था. हालांकि, राशिद खान के हैट्रिक लेने के बाद से कोलकाता का जीतना मुश्किल लग रहा था और फिर रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली और अपनी टीम को ये मैच जीता दिया. कोलकाता के तरफ से कप्तान नीतीश राणा ने 29 गेंद में 45 रन और वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंद में 83 रन की शानदार पारी खेली थी. आखिर में रिंकू सिंह ने हाजी हुई बाजी पलट दी और केकेआर को शानदार जीत दिलाई.