GT vs KKR: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के 16 वें सीजन का 13 वां मुकाबला गुजरात टाइंटस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. मैच में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लगातार दो मैच जीत चुकी गुजरात टाइटंस कोलकाता के खिलाफ अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहती है लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों के सामने गुजरात के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं है. इसका सबूत उस गेंद से लगा जो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को फेंकी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
शार्दुल ठाकुर ने साहा के सर पर दे मारी बाउंसर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और साहा (Wriddhiman Saha) ने उमेश यादव का पहला ओवर तो आसानी से निकाल लिया लेकिन दूसरे ओवर में शार्दुल ने साहा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद शार्दुल ने बाउंसर मारी जो सीधे साहा को सर पर जाकर लगी. साहा भाग्यशाली रहे की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. अगर हेलमेट की जगह गेंद शरीर के किसी भी अन्य भाग पर लगी होती तो उनके लिए मुश्किल हो सकती थी. गेंद की उंचाई इतनी थी कि हेलमेट से टकराने के बाद वो सीधे बाउंड्री की तरफ चली गई.
https://twitter.com/PankajKripa2013/status/1645016472706772994?s=20
सिर्फ 17 रन बना सके साहा
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर इंजर्ड होने से बच जरुर गए लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके. वे एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. जिसमें 3 चौके शामिल थे. साहा को कोलकाता के अनुभवी गेंदबाज सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया.
लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप
ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के लिए IPL 2023 अब तक निराशाजनक रहा है. वे अबतक खेले तीनों मुकाबलों में बल्ले से करिश्मा करने में सफल नहीं रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में साहा जहां 25 रन बना सके थे वहीं दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ वे 14 रन बना सके. कोलकाता के खिलाफ उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका जिसमें वे नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें- CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल