साहा की शानदार बल्लेबाजी देख शार्दुल ठाकुर को हुई जलन, सर पर दे मारी घातक बाउंसर, बाल-बाल बची खोपड़ी, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: LIVE मैच में भिड़े शार्दुल और साहा, ठाकुर ने खोपड़ी पर दे मारी घातक बाउंसर, तो बल्लेबाज ने दिखाई आंखे

GT vs KKR: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के 16 वें सीजन का 13 वां मुकाबला गुजरात टाइंटस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया. मैच में गुजरात की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लगातार दो मैच जीत चुकी गुजरात टाइटंस कोलकाता के खिलाफ अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहती है लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों के सामने गुजरात के लिए ये लक्ष्य आसान नहीं है. इसका सबूत उस गेंद से लगा जो शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को फेंकी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

शार्दुल ठाकुर ने साहा के सर पर दे मारी बाउंसर

Shardul Thakur hit the bouncer on Wriddhiman Saha's head GT vs KKR IPL 2023

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और साहा (Wriddhiman Saha) ने उमेश यादव का पहला ओवर तो आसानी से निकाल लिया लेकिन दूसरे ओवर में शार्दुल ने साहा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी. दूसरे ओवर की दूसरी गेंद शार्दुल ने बाउंसर मारी जो सीधे साहा को सर पर जाकर लगी. साहा भाग्यशाली रहे की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. अगर हेलमेट की जगह गेंद शरीर के किसी भी अन्य भाग पर लगी होती तो उनके लिए मुश्किल हो सकती थी. गेंद की उंचाई इतनी थी कि हेलमेट से टकराने के बाद वो सीधे बाउंड्री की तरफ चली गई.

https://twitter.com/PankajKripa2013/status/1645016472706772994?s=20

सिर्फ 17 रन बना सके साहा

Wriddhiman Saha

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) शार्दुल ठाकुर की गेंद पर इंजर्ड होने से बच जरुर गए लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके. वे एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 17 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. जिसमें 3 चौके शामिल थे. साहा को कोलकाता के अनुभवी गेंदबाज सुनील नरेन ने अपना शिकार बनाया.

लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप

Wriddhiman Saha

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के लिए IPL 2023 अब तक निराशाजनक रहा है. वे अबतक खेले तीनों मुकाबलों में बल्ले से करिश्मा करने में सफल नहीं रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में साहा जहां 25 रन बना सके थे वहीं दूसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ वे 14 रन बना सके. कोलकाता के खिलाफ उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका जिसमें वे नाकाम रहे.

ये भी पढ़ें- CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

Wriddhiman Saha Shardul Thakur GT vs KKR IPL 2023