रिंकू सिंह ने जिताया मैच, तो अपना सब कुछ देने को तैयार हुए कप्तान नितीश राणा, खास बातचीत का VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
रिंकू सिंह ने जिताया मैच, तो अपना सब कुछ देने को तैयार हुए कप्तान नितीश राणा, खास बातचीत का VIDEO हुआ वायरल

रिंकू सिंह: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले को कोलकाता ने अपने नाम कर लिया लेकिन रिंकू सिंह ने करोड़ो फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने कोलकाता नाइट राइ़डर्स को ऐतिहासिक जीत दिलाई. एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता इस मुकाबले में काफी पीछे रह गया है.

लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) के एक ओवर में लगातार पांच छक्के ने मैच को गुजरात की झोली से निकाल अपने पाले में कर लिया. कोलकाता ने इस मुकाबलें को 3 विकेट से जीत लिया. रिंकू की तूफानी पारी के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) उनकी तारीफ के पुल बांधते नज़र आए और दुनिया की बेशकीमती चीज़ देने की पेशकश भी कर चुके हैं.

मैंने कुछ खास नहीं किया- रिंकू सिंह

मैंने कुछ खास नहीं किया- रिंकू सिंह

मैच जीतने के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा और रिंकू सिंह एक दूसरे के साथ वार्तालाप करते नज़र आए. जहां कप्तान ने उनकी तूफानी पारी को लेकर कुछ दिलचस्प सवाल पूछे.नीतीश राणा ने रिंकू सिंह से पूछा जब आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे तब आपके दिमाग में क्या चल रहा था ?

रिंकू सिंह ने कहा-  "जब मैं शुरुआत में बल्लेबाज़ी कर रहा था. तब मुझे थोड़ा सा डाउट था क्योंकि मैं शुरुआत में इतना अच्छा नहीं खेल रहा था. गेंद मेरे बल्ले पर सही से नहीं आ रही थी. आखिरी की पांच गेंद पर मैंने कुछ खास नहीं किया और जैसी बॉल आ रही थी बस मैं वैसा शॉट खेल रहा था".

कप्तान ने रिंकू सिंह को अपना बल्ला दिया गिफ्ट

publive-image

इस तूफानी पारी के बाद कप्तान नितीश राणा ने अपना बल्ला रिंकू सिंह को उपहार में दिया इसके अलावा नीतीश ने कहा कि

"अगर मेरे पास आज कुछ भी होता तो आज मैं रिंकू को देने के लिए तैयार हूं. कोई ऐसी चीज़ जो आप मुझसे मांगना चाहते हो मैं देने के लिए तैयार हूं. रिंकू जैसा साफ दिल इंसान मैंने आज तक नहीं देखा. पर रिंकू ने जिस प्रकार की पारी खेली है ऐसी पारी ज़िंदगी में एक या दो बार खेलने का मौका मिलता है, हो सकता है मैं एक भी नहीं खेल पाऊं. रिंकू के लिए बहुत खुश हूं. आगे के लिए शुभकामनाएं".

इस बात का जवाब देते हुए रिंकू ने कहा कि, "भैया आपके प्यार ही काफी है मैं आपको पांच सालों से जानता हूं."

राहुल तेवतिया ने भी बढ़ाया मनोबल

publive-image

रिंकू सिंह इस बातचीत के आखिरी क्षण में थोड़ा नर्वस दिखाई दे रहे थें. तभी वरिष्ठ खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने कहा "तुम आज मैच में फोड़ के आए हो आत्मविश्वास के साथ खड़े रहो" गौरतलब है कि कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए था जिसके बाद रिंकू सिंह ने आख़िरी ओवर में लगातार पांच गेंद पर पांच छक्का जड़, केकेआर को जीत दिला दी. इस पारी की प्रशंसा क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज करते नज़र आ रहे हैं.  रिंकू ने 21 गेंद में 48 रन की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: उमरान मलिक ने रफ्तार से मचाया हाहाकार, 150 KMPH की स्पीड से उखाड़ डाले स्टंप, 5 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां

Rinku Singh KKR VS GT IPL 2023