कोलकाता नाइट राइडर्स और और गुजरात टाइटंस के बीच बीते दिन रोमांचक मुकाबला खेला गया. कोलकाता ने अंतिम ओवर में मुकाबले को तीन विकेट से अपने नाम किया. रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आख़िरी ओवर में 28 रन जड़कर अपने बल्ले का दम ख़म दिखाया. उन्होंने गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल को अपना निशाना बनाया और लागतार पांच छक्के जड़ कर मैच को पूरी तरह से पलट दिया. रिंकू के इस पांच छक्के की चर्चा क्रिकेट के गलियारों में इतनी तेज़ी के साथ फैल चुकी है के सभी दिग्गज उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लेकिन रिंकू सिंह की ज़िदंगी में एक ऐसा समय आया जब वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन्हें एक ऑफिस में झाड़ू पोछा लगाने का काम मिला.
झाडू पोछा करने का आया विचार
दरअसल रिंकू सिंह (Rinku Singh) की घर की आर्थिक स्थिति कुछ ज़्यादा खराब थी. एक बार तो उन्होंने किसी दफ़्तर में झाड़ू पोछा लगाने का मन बना लिया था. पिता घर में सिलेंडर बाटने का कार्य करते थे. अपने पिता का काम में हाथ बटाने के लिए एक बार उनके मन में झाड़ू पोछा लगाने का विचार आया. रिंकू को अपनी तकदीर बदलनी थी इसलिए उन्होंने अपने खेल पर ध्यान देना शुरु कर दिया. बाद में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू टूर्नामेंट में पर्दापण किया और अपने दम पर दुनिया की सबसे बड़ी लीग में भी जगह बनाई.
कोलकाता ने अपने स्क्वाड में किया शामिल
साल 2018 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 लाख रुपये खर्च कर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया. जिसके बाद रिंकू की गाड़ी पटरी पर आना शुरु हो गई. लेकिन बाद में उनकी एक छोटी सी गलती के करण बीसीसीआई ने साल 2019 में उनपर तीन महीने का बैन लगा दिया. दरअसल रिंकू बीसीसीआई की प्रमिशन के बगैर अबु धाबी टी-20 लीग खेलने चले गए थे. लेकिन बैन होने के बाद रिंकू ने अपनी मेहनत के बलबूते ज़ोरदार वापसी की और नतीजा सबके सामने है.
रिंकू सिंह का ऐसा रहा करियर
अलीगढ़ में जन्में 22 साल के इस खिलाड़ी के पास प्रतिभा की कोई कमीं नहीं है. रिंकू (Rinku Singh) ने घरेलू क्रिकेट में 59.89 की औसत के साथ 40 मैच में 2875 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 53 की औसत के साथ 50 मैच में 1749 रन जड़ा है. रिंकू सिंह ने आीपीएल में अब तक कुल 20 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 24.93 की औसत के साथ 349 रन बनाया है. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 139.04 का रहा है.
यह भी पढ़ें: हार के बाद भी शिखर धवन को मिला मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, तो गुस्से से आगबबूला हुए गब्बर, दे दिया ऐसा बयान