राशिद खान ने ली हैट्रिक, तो रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में 5 छक्के जड़कर रचा इतिहास, मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
GT vs KKR: राशिद खान ने ली हैट्रिक, तो रिंकू सिंह 5 छक्के जड़कर रचा इतिहास, मैच में बने कुल 10 रिकॉर्ड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेला गया मुकाबला काफ़ी रोमांचक रहा। आखिरी गेंद तक चले इस मैच में दोनों टीम की ओर से दिलचस्प बल्लेबाज़ी देखने को मिली। लेकिन इस बीच रिंकू सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी का मुजायरा किया।

उन्होंने 20वें ओवर में बैक टू बैक छक्के जड़ टीम के नाम एक शानदार जीत दर्ज कर दी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए GT ने 205 रन का टारगेट सेट किया। जिसको केकेआर ने 3 विकेट के साथ हासिल कर लिया। वहीं, इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने। ऐसे में चलिए जानते GT vs KKR मैच में बने स्टैट्स के बारे में....

GT vs KKR Stats Review

1. आईपीएल के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज़

शुभमन गिल पंजाब किंग्स के खिलाफ 39 रन बनाकर आउट हुए। इसी बीच उन्होंने 27 रन पूरे करते हुए अपने आईपीएल करियर में 2000 रन के आंकड़े को भी छू लिया। जिसके बाद वह आईपीएल में दो हजार रन बनाने वाले युवा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए।

23 साल 27 दिन - ऋषभ पंत
23 साल 214 दिन - शुभमन गिल
24 साल 140 दिन - संजू सैमसन
24 साल 175 दिन - विराट कोहली
25 साल 155 दिन - सुरेश रैना

2. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी

इस मैच में वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी की। जिसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए।

GT vs KKR

111* - सौरव गांगुली और चेतेश्वर पुजारा vs RR, कोलकाता, 2010
110 - रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा vs PBKS, कोलकाता, 2019
105 - गौतम गंभीर और इयोन मोर्गन vs PBKS, मोहाली, 2013
102 - सौरव गांगुली और डेविड हसी vs डेक्कन चार्जर्स, हैदराबाद, 2008
100 - वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा vs GT, अहमदाबाद, 2023

3. कोलकाता के खिलाफ़ गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने विकेट की हैट्रिक ली। इसी के साथ वह केकेआर के सामने हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए।

केकेआर के खिलाफ आईपीएल हैट्रिक:
मखाया एनटिनी (सीएसके), कोलकाता, 2008
प्रवीण तांबे (आरआर), अहमदाबाद, 2014
युजवेंद्र चहल (आरआर), मुंबई (ब्रेबॉर्न), 2022
राशिद खान (जीटी), अहमदाबाद, 2023

4. मुकाबले में राशिद ख़ान ने इस सीजन की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने कोलकाता की पारी के 17वे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने आंद्रे रसेल को पवेलियन, इसके इसकी अगली गेंद पर उन्होंने सुनील नरेन को जयंत यादव के हाथों आउट कराया। तीसरा विकेट उन्होंने शार्दुल ठाकुर का लिया।

5. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक:

4: राशिद खान (CPL, T20I, BBL, IPL)
3: एंड्रयू टाय, मोहम्मद सामी, अमित मिश्रा, आंद्रे रसेल, इमरान ताहिर

6. रिंकू सिंह ने 20वें ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ टीम को शानदार जीत दिलाई।

आईपीएल में 20वें ओवर में पांच छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

5 - क्रिस गेल (RCB) बनाम राहुल शर्मा (PWI), बैंगलोर, 2012
5 - राहुल तेवतिया (RR) बनाम शेल्डन कॉटरेल (PBKS), शारजाह, 2020
5 - रवींद्र जडेजा (CSK) बनाम हर्षल पटेल (RCB), मुंबई WS, 2021
5 - मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर (एलएसजी) बनाम शिवम मावी (केकेआर), पुणे, 2022
5 - रिंकू सिंह (केकेआर) बनाम यश दयाल (जीटी), अहमदाबाद, 2023

7. आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज:

0/70 - बासिल थम्पी (एसआरएच) बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2018
0/69 - यश दयाल (जीटी) बनाम केकेआर, अहमदाबाद, आज
0/66 - ईशांत शर्मा (एसआरएच) बनाम सीएसके, हैदराबाद, 2013
0/66 - मुजीब उर रहमान (KXIP) बनाम SRH, हैदराबाद, 2019
0/65 - उमेश यादव (डीसी) बनाम आरसीबी, दिल्ली, 2013

8. आईपीएल में आखिरी ओवर में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य:

29 रन KKR vs GT, अहमदाबाद, 2023
23 रन RPS vs PBKS, वाइज़ैग, 2016
22 रन GT बनाम SRH, मुंबई, 2022

9. लॉकी फर्ग्यूसन 154.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर इस सीजन में अब तक के सबसे तेज गेंद डालने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

10. इस मैच में विजय शंकर ने छक्कों की हैट्रिक लगाई है। इसी के साथ वह आईपीएल के 16वें संस्करण में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ रहे।

GT vs KKR

GT vs KKR IPL 2023 GT vs KKR 2023