गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ नितीश राणा (Nitish Rana) की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने धुआंधार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। गेंदबाज़ी से लेकर बल्लेबाज़ी तक खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। बीच में भले ही राशिद ख़ान की टीम ने केकेआर को बैकफुट पर लाने की कोशिश की, लेकिन राइडर्स के किसी भी खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और आखिरी गेंद तक टीम को मैच में बनाए रखा।
मेहमान टीम कोलकाता को मैच जिताने में सभी खिलाड़ियों का योगदान था, मगर हीरो रिंकू सिंह (Rinku Singh) रहे। उन्होंने 20वें ओवर में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर टाइटंस के जबड़े से जीत छिनकर केकेआर की झोली में डाल दी। जिसके बाद कप्तान राणा उनसे काफ़ी खुश हुए और पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान बस उन्हीं के गुणगान करते दिखे।
नितीश राणा ने राशिद ख़ान के हैट्रिक को लेकर कही ये बात
17वें ओवर में राशिद ख़ान ने कातिलाना गेंदबाज़ी कर कोलकाता नाइट राइडर्स को बैकफुट पर ला दिया था। उन्होंने इस ओवर में हैट्रिक लेते हुए महज दो रन ही दिए। जिसकी वजह से टीम की पारी बिल्कुल ही लड़खड़ा गई। ऐसे में इस ओवर का जिक्र करते हुए उन्होंने (Nitish Rana) पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा,
“हमें विश्वास था कि हम ये मैच जीत सकते हैं। रिंकू ने पिछले साल ऐसा ही प्रदर्शन किया था, हालांकि हम वह मैच नहीं जीत पाए थे। जब दूसरा छक्का लगा तो हमें लगने लगा था कि हम मैच जीत जाएंगे क्योंकि यश दयाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। एक कप्तान के तौर पर विश्वास होना जरूरी है। लेकिन ऐसा कुछ होने के लिए यह 100 में से 1 मौका होता है। हम आखिरी दो ओवरों को छोड़कर गेंद से अच्छे थे। बल्ले के साथ भी हम ठीक थे लेकिन राशिद के हैट्रिक ने हमें बैकफुट पर ला दिया।”
Rinku Singh के गुणगान गाते नजर आए नितीश राणा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ केकेआर की पारी के आखिरी ओवर धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर रिंकू सिंह ने इस सीजन अपनी छाप छोड़ दी है। उनकी 21 गेंदों पर 45 रनों की नाबाद पारी को भूल पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। इतना ही नहीं खुद कप्तान नीतीश राणा भी उनकी इस पारी के मुरीद हो गए हैं। जिसके बाद वह अब उनके गुणगान करने से थक नहीं रहे। नितीश राणा (Nitish Rana) ने मैच प्रजेंटेशन में उनकी तारीफ़ों के पुल बांधते हुए कहा,
“रिंकू की वजह से ही हमें जीत और दो अंक मिले। लोगों ने मुझसे पूछा कि रिंकू सिंह को बड़ा रोल क्यों नहीं मिलता और वह हमेशा छोटा ही रोल करता है। मैं उन पत्रकारों से कहना चाहता हूं कि अगर यह दूसरा रोल है तो सोचिए कि वह पहले रोल के साथ क्या कर सकते हैं।
पिछले मैच में उन्होंने एक अलग भूमिका निभाई थी और उन्होंने इसे बखूबी निभाया। ईमानदारी से कहूं तो, अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा होता और एक ओवर में 30 रन चाहिए थे। तो मुझे विश्वास होता कि मैं कर लूंगा लेकिन आपके दिल में आप जानते हैं कि आप क्या करने में सक्षम हैं। मेरे पास उसके लिए शब्द नहीं हैं।”
मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में केकेआर ने पारी की आखिरी गेंद तक बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए इस टारगेट को हासिल कर लिया। जिसके बाद टीम की 3 विकेट से जीत हुई। इसी के साथ केकेआर ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।