GT vs KKR: 8 रन से गुजरात टाइटन्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, विजय के करीब पहुंचकर KKR के हाथ से निकल गया मैच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Gujarat Titans won by 8 runs

आईपीएल 2022 लीग का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेला गया. मैच की शुरुआत में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन, उनकी अर्धशतकीय पारी के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सका और टाइटन्स अपने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बनाकर सकी और जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) को 8 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं इस मुकाबले को जीतकर गुजरात ने पाइंट टेबल में फिर उलटफेर मचा दी है.

हार्दिका पांड्या के अलावा नहीं चला किसी भी खिलाड़ी का बल्ला

 Hardik Pandya

गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. आईपीएल 2022 के इस सीजन में ये पहली बार देखने को मिला है जब किसी  कप्तान टॉस जीतकर गेंदबाजी के बजाय बैटिंग का निर्णय  लिया है. पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए गुजरात टाइटन्स की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल महज 7 रन बनाए और अपनी लय लेंथ से भटके हुए नजर आए.

फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक छोर से मोर्चा संभाला. इस दौरान उनका साथ विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने दिया. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी पनप ही रही थी कि इस पर ब्रेक लगाने का काम उमेश यादव ने किया. उन्होंने साहा को 25 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. लेकिन, एक छोर से कप्तान हार्दिक पांड्या जमे रहे. पिछले मैच में अपने किलर अवतार को दिखाने वाले मिलर आज सिर्फ 27 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. वहीं राहुल तेवतिया 17, राशिद खान बिना खाता खोले डगआउट लौटे.

जीत के लिए कोलकाता को दिया था 157/9 रन का लक्ष्य

GT had given a target of 157 runs to KKR

गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 67 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा टीम के ओर किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला. अभिनव मनोहर 2 रन लॉकी बिना खाता खोते तो वहीं यश दयाल रसेल का शिकार बने. गुजरात टाइटन्स ने आखिरी ओवर में 4 विकेट गंवाए. इस दौरान आंद्रे रसेल ने सिर्फ एकमात्र ओवर किया और उन्हें 4 बड़ी सफलता हाथ लगी. महज 156 रन पर टाइटन्स ने 9 विकेट खो दिए. जीत के लिए कोलकाता को 157 रन लक्ष्य दिया था.

बेहद खराब रही KKR की शुरूआत, रिंकू सिंह और रसेल के अलावा नहीं चला किसी का भी बल्ला

Rinku Singh

गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच हुए इस हाईवोल्टेज मुकाबले में 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. सैम बिलिंग्स सिर्फ 5 रन बनाकर मोहम्मद शमी की जाल में फंस गए. सुनील नरेन का भी कुछ यही हाल दिखा और उन्होंने भी शमी की गेंद पर अपना विकेट खो दिया. नीतीश राणा एक बार फिर आउट ऑफ फॉर्म दिखे और सिर्फ 2 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. वहीं पिछले मैच में कप्तानी पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर सिर्फ 12 रन बना सके.

हालांकि मध्य ओवर में रिंकू सिंह के साथ मिलकर वेंकटेश अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकन, इस साझेदारी को यश दयाल ने खत्म किया. उन्होंने अपने ही घरेलू क्रिकेट के साथी खिलाड़ी रिंकू सिंह को 35 रन पर पवेलियन भेजा. वहीं वेंकटेश अय्यर सिर्फ 17 रन बनाकर राशिद खान की जाल में फंस गए. शिवम मावी भी 2 रन बनाकर चलते बने.

रोमांचक अंदाज में 8 रन से गुजरात ने हासिल की जीत

Gujarat Titans won by 8 runs vs KKR

GT vs KKR के बीच संपन्न हुए इस मैच में आंद्रे रसेल ने एक बार फिर से केकेआर की नईया को पार लगाने का जिम्मा अपने सिर पर उठाया था. लेकिन, इसमें उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पाई. आखिरी ओवर काफी रोमांचक 4 गेंद पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और क्रीज पर रसेल 48 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन, लॉकी फर्ग्युसन ने उन्हें आउट कर कोलकाता की उम्मीद पर पानी फेर दिया. और 8 रन से इस मुकाबले को गुजरात टाइटन्स ने अपने नाम कर लिया.

hardik pandya shreyas iyer IPL 2022 Rinku Singh GT vs KKR GT vs KKR 2022